
भारत-पाक मैच के लिए दुबई की पिच कैसी रहेगी? पूर्व ICC क्यूरेटर ने बढ़ाई सूर्या की टेंशन
AajTak
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा. क्यूरेटर टोनी हेमिंग के अनुसार, इस बार पिच तेज़ गेंदबाज़ों को अधिक उछाल और गति देगी. ऐसे हालात में पाकिस्तान को बढ़त मिल सकती है क्योंकि उनके पास भारत की तुलना में अधिक पेस विकल्प मौजूद हैं.
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर है. ये टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा. भारत ने आखिरी बार दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टी20I मैच (एशिया कप 2022) खेला था, जहां उन्हें 5 विकेट से हार मिली थी. हालांकि किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लिया जा सकता, लेकिन यह माना जा रहा है कि टीम इंडिया एशिया कप में यूएई और ओमान को आसानी से हरा देगी. उनका सबसे बड़ा टेस्ट 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में इसी मैदान पर पाकिस्तान को हराने के बाद भारत आत्मविश्वास से भरा होगा, लेकिन तब पिच धीमी थी और स्पिनरों को मदद मिल रही थी. इस बार हालात अलग हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए इरफान पठान ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11, नंबर-3 पर इस खिलाड़ी को दिया मौका
एशिया कप में दुबई की पिच का मिज़ाज
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पूर्व मुख्य क्यूरेटर टोनी हेमिंग के अनुसार, इस बार पिच पिछले दो सालों जैसी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि तेज़ गेंदबाजों को अधिक उछाल और गति मिलेगी. उन्होंने कहा, “पिछले दो सालों से दुबई की पिच पर घास नहीं छोड़ी जा रही थी, लेकिन पिछले दो हफ्तों में देखा गया है कि यहां घास की परत मौजूद है. इसलिए मेरा मानना है कि इस बार पिचों पर गेंदबाज़ों को बेहतर उछाल और बल्लेबाज़ों को गेंद अच्छी तरह बैट पर आएगी.”
पाकिस्तान को बढ़त?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












