
भारत ने पाकिस्तान को पीटकर एशिया कप की 'अदृश्य' ट्रॉफी के साथ क्यों मनाया जश्न? किसका था आइडिया, हो गया खुलासा
AajTak
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 को अपने नाम किया था. लेकिन इस दौरान उन्हें ट्रॉफी या मेडल नहीं मिला. इसके बावजूद टीम ने जीत का जश्न मनाया था. इस खास मौके पर 'अदृश्य ट्रॉफी' के साथ मॉक सेलिब्रेशन का आइडिया भारतीय टीम में किसका था, इसका खुलासा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया.
Team India Asia cup 2025 celebration: एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार यह खिताब अपने नाम किया. लेकिन भारत को एशिया कप जीतने के बावजूद ट्रॉफी या मेडल नहीं मिला, जिसके बाद टीम ने अदृश्य ट्रॉफी के साथ मॉक सेलिब्रेशन किया.
आखिर इसका आइडिया किसका था. किसने भारतीय टीम को ऐसा करने की सलाह दी थी. इस बारे में दिलचस्प खुलासा टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया. स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मंगलवार (7 अक्टूबर) को CEAT अवॉर्ड्स में खुलासा किया कि भारत की एशिया कप जीत के बाद की सेलिब्रेशन अदृश्य ट्रॉफी संग मॉक सेलिब्रेशन का प्लानिंग तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का आइडिया था.
दरअसल, भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी नहीं दी गई क्योंकि खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. भारत ने ट्रॉफी किसी अन्य अधिकारी से लेने का अनुरोध किया था, लेकिन यह मंजूर नहीं हुआ. नतीजतन, टीम को न तो विजेता मेडल मिले और न ही ट्रॉफी.
इसके बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी असफल हो गई, लेकिन भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ही सेलिब्रेशन मनाने से नहीं रुके. अधिकारियों के चले जाने के बाद टीम ने पोडियम पर जाकर अपनी खुशी जताई. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी उठाने का अंदाज अपनाया और रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन को भी रिपीट किया.
ट्रॉफी का इंतजार किया और फिर ऐसे हुआ सेलिब्रेशन वरुण चक्रवर्ती ने CEAT अवॉर्ड समारोह में खुलासा किया कि इस सेलिब्रेशन का आइडिया अर्शदीप का था. वरुण ने कहा- वास्तव में यह आइडिया अर्शदीप का था. हम ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन हम सब जानते हैं कि वह कैसे हुआ. उन्होंने हंसते हुए कहा- मैं वहीं खड़ा था, उम्मीद कर रहा था कि ट्रॉफी आएगी, हम सब इंतजार कर रहे थे. लेकिन मेरे पास जो एकमात्र कप था, वह केवल कॉफी का कप था.
इसी समारोह में मेन्स T20I बैटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड पाने वाले संजू सैमसन ने भी वरुण की भावनाओं को रिपीट किया. उन्होंने माना कि बिना ट्रॉफी के जश्न मनाना अजीब लगा, लेकिन टीम की सकारात्मकता ने माहौल को शानदार बना दिया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












