
'भारत को कोई भी टीम हरा सकती है...', पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश का बड़बोला बयान
AajTak
एशिया कप में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले बांग्लादेश कोच फिल सिमंस ने कहा कि भारत को हराना संभव है और मैच का नतीजा उसी दिन तय होगा, न कि पिछले प्रदर्शन से. उन्होंने खिलाड़ियों से माहौल का आनंद लेने और भारत की कमजोरियों पर हमला करने को कहा.
एशिया कप में बुधवार को सुपर-4 का मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले बांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमंस का मानना है कि भारत कोई अजेय टीम नहीं है और जब उनकी टीम ‘टाइगर्स’ बुधवार को मौजूदा विश्व चैम्पियंस से एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भिड़ेगी, तब यह मायने नहीं रखेगा कि सूर्यकुमार यादव की टीम ने पिछले चार मैचों में क्या उपलब्धियां हासिल की हैं.
बांग्लादेश इस मैच में श्रीलंका को हराने के बाद उतरेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है, खासकर जब टी20 उनका प्रमुख प्रारूप नहीं माना जाता. भारत के साथ मुकाबले को लेकर जब बांग्लादेश के कोच से सवाल किया गया तो 62 वर्षीय सिमंस ने कहा कि 'हर टीम के पास भारत को हराने की क्षमता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि भारत ने पहले क्या किया. मायने यह रखता है कि बुधवार को क्या होगा, उस साढ़े तीन घंटे के दौरान क्या होगा. हम पूरी कोशिश करेंगे और भारत की कमजोरियों को ढूंढेंगे. इसी तरह हम मैच जीतते हैं.'
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से बेहतर तो बांग्लादेश और...', विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हैंडशेक विवाद पर पड़ोसी मुल्क को सुनाई खरी-खरी
सिमंस ने कहा कि भारत के खिलाफ खेलों का अपना अलग ही माहौल होता है, और वे चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी उस ऊर्जा को महसूस करें और चुनौती का मज़ा लें. उन्होंने कहा कि भारत से जुड़े हर खेल में खास उत्साह होता है क्योंकि वे दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम हैं. हम बस उसी हाइप का आनंद लेने वाले हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












