
भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया फिर सहमेगा... 8 साल पहले सेमीफाइनल में चटाई थी धूल, अकेले हरमनप्रीत ने तोड़ा था कंगारुओं का गुरूर
AajTak
आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वह 2 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वह 2 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में इतिहास कैसा रहा है.
जब पिछली बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हुई टक्कर...
ये बात है साल 2017 की जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने थी. इंग्लैंड में ये विश्वकप हो रहा था. कागजों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के मुकाबले काफी मजबूत थी. मैच शुरू हुआ तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में स्मृति मंधाना विकेट खो बैठीं. 10वें ओवर में ही भारत को दूसरा झटका लगा और उस वक्त भारत का स्कोर महज 35 रन था.
यह भी पढ़ें: WC Semi Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नहीं हो पाएगा मैच! सेमीफाइनल से पहले आई बुरी खबर
फिर आया हरमनप्रीत का तूफान...
इसके बाद डर्बी के मैदान पर हरमनप्रीत का तूफान आया. हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में 171 रनों की तूफानी पारी खेली. वह नाबाद भी रहीं. अपनी पारी में हरमनप्रीत ने 20 चौके और 7 छक्के लगाए. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने 282 रनों का लक्ष्य रखा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












