
भारत का कैसा है ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ODI रिकॉर्ड? आंकड़े देते हैं टेंशन, पर पिछले 5 मैचों में बदल गई कहानी
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. लेकिन भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बहुत शानदार नहीं है. हालांकि, पिछले 5 मैचों में कहानी थोड़ी बदली हुई सी है.
19 अक्टूबर की तारीख होगी... जगह होगी पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम. इसी वेन्यू पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. भारतीय टीम के लिए यह 3 मैचों की वनडे सीरीज कई मायनों में अहम रहेगी. अव्वल यह कि शुभमन गिल की बतौर वनडे कप्तान पहली सीरीज होने वाली है. वहीं रोहित शर्मा यह सीरीज बतौर प्लेयर खेलने उतरेंगे. कोहली के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.
अब बात की जाए तो भारत के ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रिकॉर्ड की तो यहां तूती ऑस्ट्रेलिया की ही बोली है. दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कुल 54 मैच खेले गए हैं. जहां भारतीय टीम केवल 14 मैच ही जीत पाई है, 38 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती है, 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. लेकिन यहां एक सुखद संकेत यह है कि टीम इंडिया ने कंगारू सरजमीं पर पिछले 5 वनडे में से 3 में जीत दर्ज की है.
लेकिन यहां एक चीज गौर करने वाली है, जब भारतीय टीम आखिरी बार वनडे सीरीज खेलने 2020 में गई थी तब कप्तान कोहली थे. उस 3 मैचों की वनडे सीरीज को कंगारू टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था.
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवरऑल वनडे मुकाबलों का हेड टू हेड देखा जाए तो 152 मैच हुए हैं. इनमें 84 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को विजय प्राप्त हुई है, भारतीय टीम 58 बार जीती है, 10 मैच बेनतीजा रहे हैं.
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧 ✈️ Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge 😍#AUSvIND pic.twitter.com/ElV3OtV3Lj
जाते-जाते खबर में एक और डाटा पर नजर डाल ही लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने हिन्दुस्तानी सरजमीं पर कुल 72 वनडे खेले हैं, इनमें 34 बार उसे विजय तो 33 बार पराजय देखने को मिली है. 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.







