
भारत-अफ्रीका के बीच दूसरा ODI आज, जानें रायपुर की पिच और मौसम का हाल, संभावित प्लेइंग 11
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज रायपुर में खेला जाएगा. पहला मैच जीतने के बाद भारत श्रृंखला में बढ़त बनाए रखने के इरादे से उतरेगा. विराट कोहली के शानदार फॉर्म पर सबकी निगाहें होंगी, जबकि गेंदबाजी विभाग को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. रायपुर की पिच संतुलित मानी जाती है...
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज रायपुर में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. पहला मुकाबला रांची में हुआ था, जहां टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 17 रनों से मैच जीता था. रायपुर में जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. इस मुकाबले में सभी की नजर कोहली और रोहित पर होगी. विराट कोहली के 52वें वनडे शतक के बाद उम्मीदें और बढ़ गई हैं, और दिग्गज बल्लेबाज भी अपने बेहतरीन फॉर्म का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. हालांकि, भारत की गेंदबाजी में थोड़ी और मेहनत की ज़रूरत दिखी है.
सीरीज के लिहाज से अहम इस मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि आखिर रायपुर की पिच का मिजाज कैसा है, वहां आज मौसम कैसा रहने वाला है. और संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
पहले जानें इस मैच के बारे में
सीरीज का ये दूसरा मैच है. ये मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. टॉस का समय दोपहर 1 बजे है और पहली गेंद दोपहर 1:30 बजे फेंकी जाएगी.
यह भी पढ़ें: रायपुर ODI से पहले नेट्स में गरजा कोहली-रोहित का बल्ला, देखते रहे कोच गंभीर, VIDEO
रायपुर पिच रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












