
भारतीय टीम को जीत से रोकेगा हैवी रोलर? ICC का वो नियम जो ओवल टेस्ट में बन सकता है गेमचेंजर
AajTak
ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन की शुरुआत से पहले इंग्लिश टीम हैवी रोलर का प्रयोग करना चाहेगी. इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले भी हैवी रोलर का इस्तेमाल किया था और उसके बाद बैटिंग आसान हो गई थी.
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा टेस्ट मैच अब अपने आखिरी अंजाम की तरफ बढ़ चुका है. उम्मीद थी कि मैच चौथे दिन यानी रविवार (3 अगस्त) को ही खत्म हो जाएगा, लेकिन तीसरे सेशन में बारिश के चलते काफी कम खेल हो पाया और नतीजे का इंतजार थोड़ा बढ़ चुका है.
पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए बाकी के 4 विकेट झटकने होंगे. भारतीय टीम ने इंग्लैंड का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 106 रन कर दिया था, उसके बाद हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच हुई 195 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को फ्रंटफुट पर ला खड़ा किया. हालांकि मैच में फिर ट्विस्ट आया, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथेल और जो रूट को लगातार ओवरों में आउट कर भारतीय टीम को वापस मुकाबले में ला दिया.
यह भी पढ़ें: 'वो असली योद्धा हैं, देश के लिए जान लगा देते हैं...', मोहम्मद सिराज के फैन बने इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट
जैसे ही मैच रोमांचक हुआ, मौसम ने खेल बिगाड़ दिया. अब पांचवें दिन का खेल निर्णायक होगा. मैच में अब भी चारों नतीजे संभव हैं- भारत की जीत, इंग्लैंड की जीत, ड्रॉ या टाई. हालांकि मैच ड्रॉ होने की संभावना ना के बराबर है क्योंकि पांचवें दिन के पहले सेशन में बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरे और तीसरे सेशन के दौरान बारिश की जरूर संभावना है, लेकिन तब तक मुकाबला शायद ही जाए.
ICC के इस नियम से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन! इस मुकाबले के आखिरी दिन हैवी रोलर भी भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकता है. जो रूट ने कहा कि उनकी टीम पांचवें दिन के खेल से पहले हैवी रोलर का इस्तेमाल करेगी. आईसीसी के नियमानुसार बल्लेबाजी कर रही टीम का कप्तान मैच की पहली पारी को छोड़कर हर इनिंग्स की शुरुआत से पहले या दिन का खेल शुरू होने से पहले हैवी या लाइट रोलर का इस्तेमाल करने का विकल्प चुन सकता है. रोलर का इस्तेमाल अधिकतम सात मिनट के लिए किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या इनिंग्स के दौरान पिच पर हो सकती है रोलिंग? जानें इस नियम के बारे में

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












