
भारतीय टीम के होम शेड्यूल में BCCI ने किया बड़ा फेरबदल, जानें अब कहां खेले जाएंगे मुकाबले
AajTak
भारतीय टीम को इस साल अपने घर पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. इसके शेड्यूल में बीसीसीआई ने कुछ फेरबदल किया है. भारतीय महिला टीम और इंडिया-ए टीम के शेड्यूल में भी कुछ बदलाव हुआ है.
भारतीय टीम को इस साल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करनी है. इसके शेड्यूल में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने कुछ फेरबदल किया है. भारतीय टीम को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेने हैं. इसके बाद बाद भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में निर्धारित था, लेकिन अपडेटेड शेड्यूल के मुताबिक अब यह मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन यह अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शिफ्ट कर दिया गया है. बाकी के मुकाबले के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
वेस्टइंडीज का भारत दौरा: पहला टेस्ट: 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद दूसरा टेस्ट: 10 से 14 अक्टूबर, नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा पहला टेस्ट: 14 से 18 नवंबर, कोलकाता दूसरा टेस्ट: 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची दूसरा वनडे: 3 दिसंबर , रायपुर तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम पहला टी20: 9 दिसंबर, कटक दूसरा टी20: 11 दिसंबर, मुल्लांपुर तीसरा टी20: 14 दिसंबर, धर्मशाला चौथा टी20: 17 दिसंबर, लखनऊ पांचवां टी20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद
उधर भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलियाई वूमेन्स टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसका शेड्यूल भी परिवर्तित हुआ है. शुरुआती दो वनडे मुकाबले चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में होने थे, लेकिन इसे अब मुल्लांपुर में शिफ्ट कर दिया गया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों के नवीनीकरण के कारण ऐसा फैसला लिया गया है. वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही होगा.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का भारत दौरा पहला वनडे: 14 सितंबर, मुल्लांपुर दूसरा वनडे: 17 सितंबर, मुल्लांपुर तीसरा वनडे: 20 सितंबर, नई दिल्ली

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












