
भारतीय टीम की कमान संभालेगा 'यूपी वाला' स्टार! 13 साल बाद इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, कभी रैना ने किया था ये कारनामा
AajTak
उत्तर प्रदेश की धरती से कई क्रिकेटर निकले, सुरेश रैना ने टीम इंडिया की कमान टी20 और वनडे क्रिकेट में संभाली. वहीं यूपी में जन्मे 'विज्जी' नाम से फेमस विजयनगरम के महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान 1936 में संभाली थी. 23 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अब सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालने जा रहे हैं. वो भले घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हों, लेकिन उनके परिवार की जड़ेंं यूपी से ताल्लुक रखती हैं.
Suryakumar Yadav-Suresh Raina, UP Cricket History: साल 2010 था, जिम्बाब्वे दौर पर टीम इंडिया वनडे ट्रायंगुलर सीरीज खेलने गई. सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका थी, मेजबान जिम्बाब्वे था. भारतीय टीम की तब कमान सुरेश रैना संभाल रहे थे. 29 मई 2010 को तब रैना ने पहली बार टीम इंडिया की कमान वनडे में संभाली. यह उस समय उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि रैना से पहले उत्तर प्रदेश में जन्मे विजयनगरम के महाराज और 'विज्जी' नाम से फेमस क्रिकेटर ने 1936 में टीम इंडिया की कमान टेस्ट क्रिकेट में संभाली थी. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट के इतिहास में रैना ने जो किया, वह लोगों के सामने नजीर था.
रैना ने फिर इसी दौरे पर जिम्बाव्बे के खिलाफ टी20 सीरीज में 12 जून 2010 को एक और इतिहास रचा. वो तब वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी के बाद टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. हालांकि, रैना को कभी भी टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में कमान संभालने का मौका नहीं मिला.
बहरहाल, 23 नवंबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालने जा रहे हैं. 14 सितंबर 1990 को जन्मे सूर्या ने भले ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व किया हो, लेकिन वो मूलत: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं. गाजीपुर में उनका गांव सैदपुर का हथौड़ा गांव है. यानी, सूर्या का उत्तर प्रदेश कनेक्शन तो है ही. ऐसे में यह कहा ही जा सकता है कि यूपी कनेक्शन वाला खिलाड़ी टीम इंडिया की कमान संभाल रहा है.
वैसे सूर्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान आईपीएल 2023 के खिलाफ संभाल चुके हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई की की कैप्टंसी कर चुके हैं. अब वो 23 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कमान संभाल रहे हैं.
सूर्या 53 टी20 में 46.02 के एवरेज और 172.70 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1841 रन बना चुके हैं. यही वजह रही कि उनको टी20 टीम की कप्तानी मिली. इसके उलट सूर्या का वनडे रिकॉर्ड थोड़ा खराब है, वो 37 मैचों में 25.76 के एवरेज से 773 रन बना पाए हैं. वहीं वो एकमात्र टेस्ट में केवल 8 रन बना पाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










