
ब्रिटेनः पीएम पद के कैंडिडेट ऋषि सुनक ने तेज किया कैंपेन, वोटर्स को रिझाने के लिए तैयार की अवैध अप्रवास रोकने की योजना
AajTak
ब्रिटेन में पीएम पद के कैंडिडेट ऋषि सुनक ने अपना कैंपेन तेज कर दिया है. वोटर्स को रिझाने के लिए उन्होंने अवैध अप्रवास को रोकने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. अब ऋषि सुनक के साथ पीएम पद की रेस में लिज ट्रस हैं. सोमवार को दोनों नेता टीवी बहस में आमने-सामने होंगे.
ब्रिटेन में अगले प्रधानमंत्री पद की रेस अब रोचक होती जा रही है. इस दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस हैं. वहीं ऋषि सुनक ये चुनाव जीतने के लिए दमदार तरीके से कैंपेन चला रहे हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के मतदाताओं को रिझाने के लिए उन्होंने अपनी रणनीतियां भी बताई हैं कि अगर वह देश के पीएम बने तो किन योजनाओं पर कैसे काम करेंगे.
ऋषि सुनक ने अपने कैंपेन में अवैध अप्रवास (Illegal Immigration) के संवेदनशील मुद्दे को उठाया है. 42 साल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए 10 सूत्रीय योजना तैयार की है.
'द डेली टेलीग्राफ' के मुताबिक ऋषि सुनक ने यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स (ECHR) की ताकतों पर अंकुश लगाने का भी वादा किया है. ऋषि सुनक ने कहा कि ईसीएचआर हमारी सीमाओं को ठीक से नियंत्रित करने की हमारी क्षमता को बाधित नहीं कर सकता है. हमें इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए. हमें अपने सिस्टम में ये बात शामिल करने की जरूरत है और यही यही मेरी योजना है.
वहीं, रिचमंड (यॉर्क) के टोरी सांसद ने सुझाव दिया कि सरकार अब तक देश की सीमाओं पर नियंत्रण वापस लेने के लिए वोट लीव ब्रेक्सिट कमिटमेंट को पूरा करने में विफल रही है, क्योंकि वह देश की शरणार्थी प्रणाली को अराजक बनाता है. उन्होंने कहा कि शरणार्थियों की संख्या आवश्यकता के अनुसार निर्धारित की जानी चाहिए. हमारी संसद को हर साल स्वीकार किए जाने वाले शरणार्थियों की संख्या पर नियंत्रण दिया जाएगा.
ऋषि सुनक ने अपनी भारतीय अप्रवासी जड़ों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि मेरे अपने परिवार ने 60 साल पहले इस देश में आने पर अनुभव किया था कि ब्रिटेन एक उदार, महत्वाकांक्षी और दयालु देश है और यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि बीते कुछ समय में भारी संख्या में अप्रवासी यूके में आए हैं. अवैध रूप से देश में आने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए नीति बनाने की जरूरत है. जबकि कुछ लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए शरण मांगते हैं. उनके प्रति हमारा कर्तव्य है, चाहे यूक्रेन जैसे युद्धग्रस्त देशों से भाग रहे लोग हों या उत्पीड़न से बच रहे लोग हों.
ऋषि सुनक ने कहा कि बुनियादी मानवीय शालीनता के साथ-साथ कठोर सामान्य ज्ञान भी होना चाहिए. जून 2016 में जनमत संग्रह के दौरान इस देश के लोगों ने एक स्पष्ट संदेश दिया था. मैंने उन्हें सुना और प्रधानमंत्री के रूप में, मैं वह करूंगा जो वादा किया गया था. ऋषि सुनक और ट्रस आज को टीवी की बहस में आमने-सामने होंगे.

कनाडा अगले साल PR के लिए कई नए रास्ते खोलने जा रहा है, जिससे भारतीय प्रोफेशनल्स खासकर टेक, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और केयरगिविंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए अवसर होंगे. नए नियमों का सबसे बड़ा फायदा अमेरिका में H-1B वीज़ा पर फंसे भारतीयों, कनाडा में पहले से वर्क परमिट पर मौजूद लोगों और ग्रामीण इलाकों में बसने को तैयार लोगों को मिलेगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.








