
बैकफुट पर आया पाकिस्तान, बहिष्कार की धमकी से पलटा, अब UAE के साथ खेलेगा मैच
AajTak
एशिया कप में पाकिस्तान ने बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए बुधवार को यूएई के खिलाफ खेलने का फैसला किया है. इस मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन मैच रेफरी होंगे, हालांकि बाकी मैचों में पायक्रॉफ्ट ही रहेंगे.
पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की धमकी वापस ले ली है और बुधवार को वह यूएई के खिलाफ मैच खेलेगा. हालांकि, इस मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी बनाया गया है, लेकिन टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में पायक्रॉफ्ट ही रेफरी बने रहेंगे. आईसीसी ने हाल ही में पीसीबी की उस मांग को खारिज कर दिया था, जिसमें पायक्रॉफ्ट को हटाने की अपील की गई थी. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया.
सूत्रों के अनुसार, 'मंगलवार देर शाम पीसीबी ने आईसीसी को एक और ईमेल लिखकर पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के सभी मैचों से हटाने की मांग की है, जिसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है.'
विवाद की शुरुआत तब हुई जब रविवार को भारत-पाक मुकाबले के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा पुरस्कार समारोह में भी नहीं पहुंचे.
यह भी पढ़ें: गजब हैं पाकिस्तानी... विदेश जाने के लिए बना ली फर्जी फुटबॉल टीम, जापान में पकड़े गए
पीसीबी ने लगाए थे ये आरोप
पीसीबी ने इस पूरे मामले का ठीकरा पायक्रॉफ्ट पर फोड़ा और आरोप लगाया कि उन्होंने सलमान को सूर्यकुमार से हाथ नहीं मिलाने और दोनों टीमों को मैच शीट का आदान-प्रदान करने से रोका. वहीं सूर्यकुमार ने सफाई दी कि हाथ नहीं मिलाने का फैसला पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने वाली भारतीय सेना के प्रति सम्मान दिखाने के लिए किया गया

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











