
'बेंगलुरु हादसे की जांच में सहयोग के लिए...', FIR पर RCB का बयान आया सामने
AajTak
बेंगलुरु में बुधवार को हुई भगदड़ के बाद विवादों में घिरी आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को कहा कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत के मामले में दर्ज एफआईआर के सिलसिले में सभी कानूनी कार्यवाहियों में सहयोग के लिए तैयार है.
बेंगलुरु में बुधवार को हुई भगदड़ के बाद विवादों में घिरी आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को कहा कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत के मामले में दर्ज एफआईआर के सिलसिले में सभी कानूनी कार्यवाहियों में सहयोग के लिए तैयार है. बता दें कि यह एफआईआर आरसीबी, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और इवेंट मैनेजमेंट फर्म डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के खिलाफ दर्ज की गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने बताया, "हम इस वक्त कानूनी कार्यवाही पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन हम सरकार और न्यायिक अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे."
यह भी पढ़ें: सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को माना बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार! पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड
जानें कब हुआ हादसा
यह हादसा उस समय हुआ जब लगभग ढाई लाख लोग अपने चहेते आरसीबी क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे. इस अफरा-तफरी में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह हादसा बुधवार को हुआ.
पुलिस के अनुसार, यह मामला क्यूब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इससे पहले, आरसीबी ने भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 समर्थकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












