
बृजभूषण के दबाव में बदला बयान? साक्षी मलिक के दावे पर आया नाबालिग महिला पहलवान के पिता का रिएक्शन
AajTak
साक्षी मलिक ने बृजभूषण सिंह पर बड़ा हमला करते हुए कहा था कि नाबालिग महिला पहलवान के परिवार को डराया और धमकाया गया, जिसके बाद उसने बयान बदल लिया. अब नाबालिग पहलवान के पिता का बयान सामने आया है. उन्होंने साक्षी के दावों का खंडन किया है.
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलनरत पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था कि नाबालिग महिला पहलवान के परिवार को डराया धमकाया गया था, लेकिन अब नाबालिग पहलवान के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा कि उनके परिवार को कोई धमकी नहीं मिली थी.
आजतक से बात करते हुए नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि उनके परिवार को कोई धमकियां नहीं मिली हैं, जिसके कारण उनकी बेटी पर बयान बदलने के लिए दबाव डाला गया हो. उन्होंने साक्षी मलिक से अपने बयान को स्पष्ट करने की मांग की.
नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि हमें जो करना था, हमने कर दिया है. हमारे परिवार को धमकी मिली, इस दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है. दरअसल, साक्षी मलिक ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि नाबालिग महिला पहलवान ने दो बार बयान दिए थे. पहले पुलिस को भारतीय दंड संहिता की धारा 161 के तहत और बाद में धारा 164 के तहत एक मजिस्ट्रेट के सामने. लेकिन नाबालिग पहलवान के परिवार को धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उसने अपने बयान बदल लिए थे.
साक्षी ने क्या-क्या कहा था?
पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था कि हमारा आंदोलन राजनीति से प्रेरित नहीं है, कांग्रेस का भी इसमें कोई हाथ नहीं था. जब पहली बार जनवरी में हमने आंदोलन किया था, तो उस आंदोलन की परमिशन बीजेपी के 2 लीडर्स ने दिलाई थी. जिसका सबूत भी है.आंदोलनरत पहलवान ने कहा कि हमने बार-बार कहा कि हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि फेडरेशन के खिलाफ थी. उन्होंने कहा कि एक ना होने के कारण प्रशासन इसका फायदा उठाता है. यह लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है.
रेसलिंग कमेटी में एकता की कमी

7 राज्य, 26 ठिकाने और ED का एक्शन... इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, PMLA के तहत चल रही है जांच
ED ने PMLA के तहत गोवा समेत 7 राज्यों में मौजूद 26 ठिकानों पर छापेमारी की और इंटरस्टेट ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया. यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पढ़ें इस मामले की पूरी कहानी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पंचायत से पार्लियमामेंट तक जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है. इसी विश्वास की नई किस्त महाराष्ट्र से आई है. देश में लगातार तीन बार मोदी सरकार. देश के बीस राज्यों में NDA की सरकार. केरल तक में बीजेपी की जीत. तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में कमल खिलने के बाद आज महाराष्ट्र में भी नया इतिहास रचा गया है.

आज के बीएमसी चुनाव में भाजपा ने मुम्बई में बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले चालीस वर्षों में पहली बार भाजपा बीएमसी की मेयर की कुर्सी संभालने को तैयार है. भाजपा ने विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बनाया है और जनता ने इसे स्वीकार किया है. चुनाव की मतगणना अभी चल रही है, लेकिन शुरुआती रुझान साफ दिखा रहे हैं कि भाजपा और उसके गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. विपक्ष खासकर शिवसेना के लिए यह चुनाव चुनौतीपूर्ण रहा है. उद्धव ठाकरे की पार्टी को कुछ सीटें मिली हैं पर भाजपा की बढ़त स्पष्ट है.

बीएमसी चुनाव में बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट का गठबंधन आगे चल रहा है. ठाकरे बंधुओं और एनसीपी-एसपी का गठबंधन भी 80 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. Axis My India के एमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि हार के बावजूद ठाकरे बंधु मराठी बहुल इलाकों, खासकर ग्रेटर मुंबई में अपनी साख बचाने में कामयाब रहे हैं. हार के बावजूद उनके वजूद पर सवाल नहीं उठाए जा सकते.









