
'बुरा लगता था, मेरा बस चले तो...', हिजाब पहनने पर पर पत्नी सफा बेग हुईं थीं ट्रोल, पति इरफान पठान हुए भावुक, VIDEO
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी पत्नी सफा बेग को हिजाब पहनने पर ट्रोल किए जाने से भावुक हो गए. इरफान ने कहा कि उन्हें यह सब बुरा लगता था और इसी वजह से उन्होंने परिवार की फोटोज शेयर करना बंद कर दिया. जानें इरफान का इमोशनल रिएक्शन और सफा बेग पर हुए ट्रोलिंग विवाद की पूरी कहानी...
टीम इंडिया जब जीतती है तो क्रिकेटर्स को भगवान की तरह मान लिया जाता है, टीम इंडिया की जीत किसी त्योहार से कम नहीं होती, लेकिन हारते ही क्रिकेटर्स को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ती है.
कई बार सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, उनके परिवार भी निशाने पर आ जाते हैं. 'स्विंग के सरताज' इरफान पठान भी इसका सामना कर चुके हैं. उनकी पत्नी सफा बेग को अक्सर ट्रोल किया गया है. कभी नेल पॉलिश लगाने पर तो कभी ब्लर फोटो पोस्ट करने पर...यह भी पढ़ें: 'धोनी की वजह से हुआ था बाहर...', इरफान पठान का छलका दर्द, सुनाई 2009 के न्यूजीलैंड दौरे की कहानी
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान की सफा बेग से 2016 में शादी हुई थी. इरफान आमतौर पर विवादों से दूर रहते हैं, लेकिन वह मानते हैं कि अपनी पत्नी को निशाना बनते देखना उनके लिए बहुत मुश्किल था. लल्लनटॉप से बात करते हुए उन्हांने कहा- शुरू में बुरा लगता था, पर ये जरूरी नहीं है.
पठान ने अपनी पत्नी सफा को घर की "लीडर" बताया और कहा- अगर कोई मेरे लीडर के बारे में कुछ कहेगा तो अच्छा नहीं लगेगा. सफा की ट्रोलिंग बिल्कुल हुई है और बहुत गलत तरीके से हुई और जो सही नहीं है, शुरुआत में जब हुआ था जो हमारी मोहतरमा को बुरा लगा था और मेरा यही कहना है कि कमेंट मत पढ़ो. देखें वीडियो:
इतनी निगेटिविटी के बावजूद, इरफान ने स्वीकार किया कि उन्हें अक्सर पारिवारिक पलों को खुलकर साझा करने का मन करता है. इरफान ने इंटरव्यू में कहा- अगर मेरा बस चले तो मैं रोज फैमिली फोटो पोस्ट करूं लेकिन मेन पब्लिक फिगर होने के बावजूद भी बहुत प्राइवेट आदमी हूं.
धोनी को लेकर भी बोले इरफान पठान बातचीत के दौरान इरफान ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान आईं चुनौतियों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि एमएस धोनी की कप्तानी में उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












