
बुमराह को लेकर पुरानी गलती रिपीट करेगी टीम इंडिया? एशिया कप खेलना होगा जोखिम भरा!
AajTak
एशिया कप 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी ने टीम इंडिया को मजबूती दी है, लेकिन उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पर बड़ा सवाल खड़ा है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 14 विकेट लेने के बावजूद वह अंतिम मैच से बाहर रहे और उनकी गैरमौजूदगी पर आलोचना हुई.
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में खेलने की उपलब्धता जताई है. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने तीन मुकाबले खेलकर 14 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि उन्होंने सीरीज में दो बार 5 विकेट चटकाए, लेकिन उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर आलोचना भी हुई.
उन्होंने सीरीज का अंतिम टेस्ट नहीं खेला और भारत 1-2 से पीछे था, तब यह सवाल उठे कि क्या वह 'मैच चुनकर' खेल रहे हैं. इसके अलावा, दोनों बार जब उन्होंने 5 विकेट लिए, टीम हार गई - लीड्स और लॉर्ड्स में. इससे आलोचकों ने कहा कि इंग्लैंड की धरती पर उनकी मैच जिताने वाली धार गायब रही.
... फिटनेस पर सवाल जस के तस
बुमराह के केवल 3 टेस्ट खेलने और 'बुमराह मैजिक' न दिखने के बाद प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने उनकी फिटनेस और टीम के प्रति समर्पण पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. अब एशिया कप में वह वापसी करेंगे और भारत को खिताब बचाने में मदद करना चाहेंगे.
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या बुमराह को इस टूर्नामेंट में उतारना समझदारी होगी? उनकी चोटों का इतिहास लंबा रहा है और टी20 टीम के युवा तेज गेंदबाज ने उनकी गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन किया है. टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से भारत ने 20 टी20 खेले और उनमें से 17 जीते.
अर्शदीप सिंह ने 11 मैचों में गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया और अहम मौकों पर शानदार गेंदबाजी की. उनके साथ हर्षित राणा और आवेश खान जैसे गेंदबाज भी एशिया कप में मौके का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा, जिसने आईपीएल 2025 में 25 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती, भी दौड़ में शामिल हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी प्रभाव छोड़ा.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












