बिहार: BJP विधायक के बेटे की शादी में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन, FIR दर्ज
AajTak
अररिया जिले के फारबिसगंज में BJP विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे प्रेम केसरी की शादी में न सिर्फ सरकार के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का भी ख्याल नहीं रखा गया.
बिहार के अररिया के फारबिसगंज में BJP विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे की शादी में 26 अप्रैल को नाइट कर्फ्यू और सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गई थीं, जिसकी खबर सबसे पहले आज तक और बिहार तक ने दिखाई थी. इसके बाद फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच टीम का गठन किया था और अब इस मामले में FIR दर्ज की गई है. दरअसल, बिहार सरकार ने शादी में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने का निर्देश जारी किया हुआ है, साथ ही रात 9 बजे के बाद पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू भी लागू है. खुद नीतीश कुमार ने कहा था कि लोगों को समझना चाहिए कि जब नाइट कर्फ्यू है तो शादी का कार्यक्रम उससे पहले कर लेना चाहिए.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.