
बांग्लादेश: आवामी लीग का 'रिफाइंड वर्जन'! आर्मी चीफ के साथ सीक्रेट मीटिंग और सड़क पर सेना, कहां जा रही है ढाका की पॉलिटिक्स
AajTak
बांग्लादेश की राजनीति में अभी लगातार ट्विस्ट चल रहा है. बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकर-उज़-ज़मान की छात्र नेताओं से गुप्त मुलाकात और फिर एक छात्र नेता अब्दुल्लाह हसनत की ओर से इस हाई प्रोफाइल मीटिंग को सार्वजनिक किए जाने पर छात्र नेताओं में ही दरार पैदा हो गया है. इस बीच ढाका में सेना का मार्च जारी है. बांग्लादेश में इस बात की जोर-शोर से चर्चा है कि शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के 'रिफाइंड वर्जन' की राजनीति में वापसी हो सकती है.
बांग्लादेश में सेना की गतिविधियों को लेकर गंभीर संशय की स्थिति बनी है. ढाका में साजिश की सियासी खिचड़ियां पक रही हैं. ढाका में चल रही घटनाओं पर स्वीडन की समाचार एजेंसी नेत्र न्यूज (Netra News) ने रिपोर्ट फाइल की है. स्वीडन बेस्ड नेत्र न्यूज ने बांग्लादेश के आर्मी मुख्यालय के हवाले से कहा है कि 'रिफाइंइ आवामी लीग' को बांग्लादेश की राजनीति में फिर से स्थापित करने की हसनत अब्दुल्लाह की पोस्ट कुछ और नहीं बल्कि “बेहद हास्यास्पद और अपरिपक्व कहानियों का गुच्छा” है.
नेत्र न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है, "नेत्र न्यूज के साथ साझा किए गए एक बयान में, सेना मुख्यालय ने स्वीकार किया कि उसके प्रमुख जनरल वकर-उज़-ज़मान ने 11 मार्च को ढाका छावनी में हसनत अब्दुल्ला से मुलाकात की. हालांकि, सेना ने अब्दुल्ला के दावों को 'बेहद हास्यास्पद और अपरिपक्व कहानियों का एक समूह' बताया."
आर्मी चीफ के साथ छात्र नेता की सीक्रेट मीटिंग
बांग्लादेश में हसीना सरकार की कुर्सी पलटने वाले 27 साल के छात्र नेता हसनत अब्दुल्लाह और सरजिस आलम ने 11 मार्च को आर्मी चीफ जनरल वकर-उज़-ज़मान से गुप्त मुलाकात की थी.
27 वर्षीय हसनत अब्दुल्ला एक पूर्व छात्र कार्यकर्ता हैं. बांग्लादेश में सत्ता बदलने के बाद हसनत समेत अन्य छात्र नेताओं ने एक राजनीतिक दल का गठन किया है. इस पार्टी का नाम नेशनल सिटीजन (NCP) पार्टी है.
हसनत अब्दुल्लाह ने आर्मी चीफ से गुप्त मुलाकात का ब्यौरा सार्वजनिक कर बांग्लादेश की राजनीति में तूफान मचा दिया है. हसनत ने इस मुलाकात का ब्यौरा सार्वजनिक करते हुए कहा है कि मीटिंग के दौरान उन्हें प्रस्ताव दिया गया था कि वे आवामी लीग की बांग्लादेश की राजनीति में फिर से आने दें. इसके बदले में उन्हें राजनीतिक फायदा दिया जाएगा.

'मैं उसके ऊपर कूद गया और...' बॉन्डी बीच हमले में शूटर से भिड़े भारतीय मूल के युवा ने बताई पूरी घटना
14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए. हमले में हैदराबाद निवासी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय मूल के 34 वर्षीय अमनदीप सिंह-बोला ने हमलावर को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे और जानें बच सकीं.

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुआ नरसंहार इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि आतंकी संगठन मैट्रिक्स इकोसिस्टम के जरिए कम प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग कर रहा है. ये ऐप्स सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड नेटवर्क प्रदान करते हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी निगरानी से बचने के लिए कर रहे हैं.











