
बकरीद पर गोरखपुर में बकरों की भारी डिमांड, 5 लाख में बिका 'सलमान'
AajTak
गोरखपुर में बकरीद के पहले बकरों की भारी मांग देखने को मिली. सलमान नाम का बकरा सबसे अधिक कीमत में बिका. इस बकरे को पांच लाख में बेचा गया. इसके बाद एक बकरा तीन लाख रुपये में बिका.
देश में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है. बकरीद, मुस्लिम समाज के प्रमुख त्योहारों में से एक है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार पर बकरे की कुर्बानी देते हैं. इस बकरीद बकरों की भारी मांग देखने को मिल रही है जिसकी वजह से बकरा मंडियों में रौनक देखने को मिल रही है.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में भी बकरीद को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. इस बकरीद, बकरों की भारी मांग है और इसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. गोरखपुर में अनेकों प्रकार के बकरों का बाजार लगा हुआ है जिसमें अलग-अलग तरह के बकरे देश और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए हैं.
गोरखपुर के बकरा मार्केट में अलग-अलग नस्ल के बकरे लाए गए हैं. कई बकरे ऐसे भी है जो काजू-बदाम खाते हैं. सबकी अपनी-अपनी खासियत है और उसी के मुताबिक सबका दाम भी है. गोरखपुर के बाजार में इस बार भारी संख्या में राजस्थान से बकरे लाए गए हैं. राजस्थान से लाए गए बकरों की नस्ल हिजरी बताई जा रही है.
ऐसा कहा जाता है कि बाजार में हिजरी नस्ल के बकरों की मांग अधिक होती है. यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस नस्ल के बकरों की कीमत मुंह मांगी मिल रही है. एक बकरे की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है जिसका नाम सलमान कहा जा रहा है. यो यो हनी सिंह नाम का बकरा भी गोरखपुर की मंडी में पहुंचा है.
गोरखपुर में 5 लाख का सलमान नाम का बकरा सबसे महंगा बताया जा रहा है. इसके बाद यो यो हनी सिंह नाम के बकरे की बारी आती है. यो यो हनी सिंह नाम के बकरे की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है. गौरतलब है कि दो से तीन साल के एक बकरे का वजन एक कुंतल से अधिक होता है और यही वजह है कि बकरीद पर इनकी कीमतें आसमान छू रही होती हैं.
(रिपोर्ट- विनीत पांडेय)

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







