
बंगाल के नतीजों पर शिवसेना बोली- मोदी-शाह अजेय नहीं, सिब्बल ने बताया घमंड की हार
Zee News
पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election Result 2021) में बीजेपी की हार के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं. शिवसेना और कांग्रेस ने कहा कि बंगाल चुनाव के नतीजों ने बता दिया है कि मोदी-शाह अजेय नहीं हैं.
मुंबई: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election Result 2021) में बीजेपी की हार के बाद विपक्षी पार्टियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोल दिया है. शिवसेना (Shiv Sena) ने कहा है कि बंगाल चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अजेय नहीं हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि यह 'घमंड' की हार है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ (Saamana) में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया कि हाल में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल और केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी में चुनाव हुए. उनमें से सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल पर थीं. शिवसेना ने कहा, ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी केंद्र सरकार ममता बनर्जी को हराने के लिए बंगाल में लगी रही.’
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










