
फोन में गुम थी महिला, सामने आ रही थी ट्राम, गार्ड ने खींचकर बचाई जान, Video
AajTak
तुर्की के कैसेरी शहर से वायरल हुए इस वीडियो ने साबित कर दिया कि सड़क पार करते वक्त हेडफोन लगाना कितना खतरनाक हो सकता है. हेडफोन लगाने से आसपास की आवाज़ें सुनाई नहीं देतीं, जिससे ट्रैफिक का अंदाजा नहीं लग पाता.
रास्ता पार करते वक्त हमेशा सचेत रहने की सलाह दी जाती है और हेडफोन या ईयरफोन लगाने से मना किया जाता है. इसकी वजह साफ है-ऐसे में आसपास की आवाजें सुनाई नहीं देतीं और हादसे की आशंका बढ़ जाती है.अक्सर खबरें आती हैं कि हेडफोन में गुम लोग सड़क पार करते वक्त ट्राम, ट्रेन या गाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं.आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.
तुर्की के कैसेरी शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 14 अक्टूबर की सुबह ट्राम स्टेशन पर हुई, जब एक महिला हेडफोन लगाए सड़क पार कर रही थी और उसे सामने से आती ट्राम का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था. महिला फोन में इतनी गुम थी कि बिना देखे आगे बढ़ती रही, जबकि पीछे से तेज़ रफ्तार में ट्राम आ रही थी. बस कुछ सेकंड की देरी और बड़ा हादसा हो सकता था.
जैसे ही ट्राम नज़दीक पहुंची, ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत दौड़कर महिला को खींच लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड की फुर्ती और हिम्मत की जमकर तारीफ की, क्योंकि उसकी एक झटके में की गई कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा टाल दिया.
देखें वायरल वीडियो
तुर्की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है. महिला को बचाए जाने के बाद उसने सिक्योरिटी गार्ड से माफी भी मांगी.
सड़क पर हेडफोन लगाकर क्यों नहीं चलना चाहिए?

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












