
फॉर्म, फिटनेस या कुछ और..? अब सरफराज खान इंडिया-ए टीम से हुए आउट, असदुद्दीन ओवैसी ने BCCI पर उठाए सवाल
AajTak
सरफराज खान ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड जबरदस्त है, लेकिन वो चयनकर्ताओं का विश्वास पूरी तरह जीत नहीं पाए हैं.
सरफराज खान.... वो भारतीय क्रिकेटर जिनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बोला है, लेकिन अब तक चयनकर्ताओं की नजरों में पूरी तरह जगह नहीं बना पाए. सरफराज 22 अक्टूबर (बुधवार) को 28 साल के हो गए. सरफराज आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का पार्ट थे, जहां उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था. उसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. अब तो इंडिया-ए टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली है, जिसे साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबले खेलने हैं. इसकी कोई साफ वजह नहीं बताई गई.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की चोट से उबरकर हुई वापसी, बने इंडिया-ए टीम के कप्तान, साई सुदर्शन को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
सरफराज खान ने लंबे इंतजार के बाद फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में सरफराज ने तीन टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 50 की औसत और 3 अर्धशतकों की मदद से 200 रन बनाए. पिछले ही साल अक्टूबर-नवंबर में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले. बेंगलुरु में तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (150 रन) भी जड़ा था. उस न्यूजीलैंड सीरीज के बाद से सरफराज भारतीय टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं.
ऐसा लगता है कि चयनकर्ताओं को उनके टैलेंट पर भरोसा ही नहीं है. सरफराज खान को लेकर कहा गया कि वो विदेशी धरती पर स्विंग या सीम बॉलिंग को झेल नहीं पाएंगे. लेकिन इसी साल इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए की ओर से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 92 रन बनाए. फिर इन्ट्रा-स्क्वॉड मैच में बुमराह, सिराज और आकाश दीप जैसे गेंदबाजों का सामना करते हुए नाबाद 102 रन बनाए. हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बीच वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर टीम में जगह नहीं बना सके थे. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि ये निर्णय टीम मैनेजमेंट का था और 18 खिलाड़ियों को ही चुनने का विकल्प था. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए करुण नायर को सरफराज खान पर तवज्जो दी गई थी.
फिटनेस और फॉर्म तो अब कोई मुद्दा नहीं
पहले यह दलील दी जाती थी सरफराज खान ओवरवेट हैं, लेकिन अब तो वो काफी फिट हो चुके हैं. सरफराज ने करीब 17 किलो वजन घटाया है और अपनी बल्लेबाजी को और निखारा. फिटनेस और फॉर्म का बहाना तो समाप्त हो चुका है. कहा जा रहा है कि सरफराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक की थीं, जिसके कारण टीम मैनेजमेंट और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) उनसे नाराज हो गया. इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे के लिए भी उन्हें आखिरी पलों में टीम में जोड़ा गया था. तब उन्हें ना सेलेक्ट किया जाता तो बवाल खड़ा हो सकता था क्योंकि वो बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












