
'फाइनल में देख लेंगे...', दो बार पिटने के बाद भी नहीं सुधर रहा पाक, अब आफरीदी ने सूर्या को दिया चैलेंज
AajTak
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने सूर्यकुमार यादव के उस बयान पर सीधा जवाब देने से इनकार किया जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को अब प्रतिद्वंद्विता नहीं माना था. आफरीदी ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान एशिया कप जीतने पर है. पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है.
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की श्रीलंका पर आसान जीत ने फाइनल की भिड़ंत रोचक बना दी है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की अटकलें तेज हो गई हैं. इसी बीच, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने सूर्यकुमार यादव के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें सूर्या ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के मैचों को अब प्रतिद्वंद्विता नहीं माना जाना चाहिए क्योंकि भारत का दबदबा है.
बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले सुपर-4 के आखिरी और ‘करो या मरो’ मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आफरीदी ने सूर्यकुमार के बयान पर सवालों को टाल दिया. आफरीदी ने कहा, 'वह उनका विचार है, उन्हें कहने दीजिए. जब हम (संभावित फाइनल में रविवार को) मिलेंगे तो देखेंगे क्या है, क्या नहीं. तब देख लेंगे. हम यहां एशिया कप जीतने आए हैं और उसके लिए अपनी पूरी मेहनत करेंगे.' आफरीदी ने जोर देकर कहा कि अभी न भारत फाइनल में पहुंचा है और न ही हम. अगर फाइनल में हमारा मैच हुआ तो देख लेंगे.
यह भी पढ़ें: 'तब तक ये बच्चे थोड़े बड़े हो जाएंगे...', संडे नहीं अगले साल होगा भारत का पाकिस्तान से मुकाबला, हरभजन सिंह ने लिए मजे, VIDEO
क्या बोले थे सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार ने कहा था कि किसी प्रतिद्वंद्विता को असली माना जाने के लिए नतीजों में इतना बड़ा फर्क नहीं होना चाहिए और फिलहाल भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड-टू-हेड 12-3 है. दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों बार भारत ने आसान जीत दर्ज की है.
बता दें कि टीम इंडिया ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज और सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी दी है. दोनों मुकाबलों में खूब तनातनी भी देखने को मिली है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












