
फरीदाबाद: प्राइवेट पार्ट में पानी का पाइप डाला, हाई प्रेशर वाली सप्लाई खोल दी, 4 दोस्तों ने ले ली युवक की जान
AajTak
फरीदाबाद में चार दोस्तों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. प्राइवेट पार्ट में पानी की पाइप डालकर उसे गंभीर चोट पहुंचाई गई, जिससे उसकी मौत हो गई. दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो फरार हैं. मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है.
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां चार दोस्तों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना सेक्टर 58 इलाके की है. पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान संजय कॉलोनी निवासी मनोज चौहान के रूप में हुई है.
पानी की पाइप डाल सप्लाई चालू कर दी पुलिस ने बताया कि मनोज के चार दोस्त अतिंदर, कार्तिक, संदीप और राहुल ने मिलकर 17 मई की सुबह एक फार्महाउस में उसके साथ यह क्रूर हरकत की. आरोपियों ने मनोज के प्राइवेट पार्ट में पानी की पाइप डालकर उसमें तेज दबाव वाला पानी छोड़ दिया, जिससे उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मनोज के भाई आनंद चौहान की शिकायत पर सेक्टर 58 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
फार्महाउस में नहाने गए सभी दोस्त शिकायत के अनुसार, 16 मई की रात चारों आरोपी और मनोज एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. अगली सुबह वे सभी एक फार्महाउस में नहाने के लिए गए. वहां घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद चारों मनोज को सुबह 9 बजे गंभीर हालत में घर लाए और कहा कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई है.
मौत से पहले मृतक ने भाई को दे दी थी घटना की जानकारी पुलिस ने बताया कि मरने से पहले मनोज ने अपने भाई को बताया था कि दोस्तों ने उसके साथ क्या किया. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों संदीप और राहुल उर्फ कबूतर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अतिंदर और कार्तिक फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
पूछताछ के दौरान संदीप और राहुल ने बताया कि वे सब दोस्त थे और शादी से लौटने के बाद फार्महाउस में गए थे. वहीं, संदीप ने मनोज को पकड़ा और राहुल ने चलती हुई सबमर्सिबल मोटर से जुड़ी पाइप उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दी. पानी के तेज दबाव से मनोज को गंभीर चोट आई. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.










