
'फरहान ने चलाई AK-47 तो भारत ने दाग दी ब्रह्मोस...', पूर्व पाक खिलाड़ी ने अपनी ही टीम के लिए मजे
AajTak
एशिया कप सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. शुभमन गिल ने 47 और अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए, जिससे भारत ने आसानी से 172 रनों का लक्ष्य हासिल किया. पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर छाया रहा. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारत की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की और पाकिस्तान पर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया.
एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी. पाकिस्तान ने भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जो इस मैदान पर औसत जीत का स्कोर माना जाता है, लेकिन मौजूदा भारतीय टीम बाकी टीमों से कई स्तर ऊपर साबित हुई और बिना किसी परेशानी के जीत हासिल कर ली.
इस मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने 59 गेंदों पर 105 रनों की साझेदारी की. गिल 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभिषेक ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी जारी रखी और 39 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें छह चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनके आउट होने तक मैच भारत की झोली में जा चुका था. औपचारिकताएं तिलक वर्मा ने पूरी कीं और भारत को शानदार जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट की पिच पर मुजाहिदी सोच... PAK बल्लेबाज के बल्ले को बंदूक समझने पर हैरानी कैसी?
इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 58 रन बनाए. फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद गनशॉट का इशारा किया, जिस पर फैंस ने कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने पहलगाम हमले का मजाक उड़ाया. हालांकि, फ़रहान ने इन आरोपों से इनकार किया.
यह भी पढ़ें: मुझे इसकी परवाह नहीं...पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने 'गन सेलिब्रेशन' पर तोड़ी चुप्पी
दानिश कनेरिया का पाकिस्तान पर हमला

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












