
पढ़ें क्या हैं 20 नवंबर 2023 की भारत, अमेरिका और दुनिया की बड़ी खबरें
AajTak
20 नवंबर के दिन अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इजरायल की सेना ने दावा किया है कि हमास के कब्जे में 40 इजरायली बच्चे हैं. वहीं, भारत में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एनआईए ने केस दर्ज कर लिया है. 20 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. पूर्व फर्स्ट लेडी रोजलिन कार्टर का निधन
अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी थीं. उन्होंने दक्षिणी राज्य जॉर्जिया में अंतिम सांस ली. वे मानसिक स्वास्थ्य, देखभाल और महिलाओं के अधिकारों को लेकर खासी सक्रिय रही हैं.
2. विवेक रामास्वामी बोले- मैं हिंदू हूं
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी की रेस में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने कहा है कि मैं एक हिंदू हैं और मेरी आस्था ने ही मुझे इस प्रेसिडेंशियल कैंपेन तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए शादी बहुत पवित्र रिश्ता है.

हमास और इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर समझौता हो गया है. समझौते की एक शर्त के मुताबिक दोनों पक्षों को बंधक रिहा करने होंगे और इसके बदले में इजरायल सीजफायर को एक दिन और आगे बढ़ा देगा. न्यूयॉर्क टाइम्स को मुताबिक इजरायल को 1 साल पहले एक ऐसा ब्लूप्रिंट मिला था जिसमें 7 अक्टूबर को हुए हमले की सारी जानकारी थी. देखें वीडियो.

'मुझे बेवकूफ बनाया...', नित्यानंद के 'कैलासा' संग 'समझौते' करने वाले पराग्वे के अधिकारी हुए बर्खास्त
नित्यानंद का फर्जी राष्ट्र कैलासा एक बार फिर चर्चाओं में है. रेप का आरोप लगने के बाद नित्यानंद भारत से फरार होकर दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर देश में जमीन का एक टुकड़ा खरीद लिया है और इसे एक संप्रभु राष्ट्र बताता है. नित्यानंद दावा करता है कि कैलासा का अपना रिजर्व बैंक, खुद की करंसी और अलग संविधान भी है.

पश्चिमी देशों का 60 डॉलर प्रति बैरल का प्राइस कैप रूसी तेल पर बेअसर होता जा रहा था जिसे देखते हुए हाल ही में अमेरिका समेत जी7 देशों ने प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है. इस कारण भारत के तट के पास तेल से भरा एक रूसी जहाज भटक रहा है. दुनिया के सबसे अधिक जहाजों वाले देश ग्रीस की तरफ से भी रूस को बड़ा झटका लगा है.