
प्रतीका की जगह शेफाली वर्मा... टेंशन या गेमचेंजर? ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप सेमीफाइल में टीम इंडिया इन सवालों में उलझी
AajTak
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में आज (30 अक्टूबर) टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से है. इस बड़े मैच से पहले सबसे बड़ी चर्चा ओपनिंग को लेकर है, क्योंकि रेगुलर ओपनर प्रतीका रावल की जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है. प्रतीका इंजर्ड हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज (गुरुवार) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. यह महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल है, जो डे-नाइट मैच होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद है.
साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को हराकर 2 नवंबर को होने वाले फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है. फाइनल भी नवी मुंबई में होना है.
Good wishes, love and support from #TeamIndia fans across the nation ❤️ 🇮🇳 No better motivation ahead of a World Cup semi-final! 🙌 Get your #CWC25 tickets 🎟️ now: https://t.co/vGzkkgwXt4 #WomenInBlue | #INDvAUS | @imharleenDeol pic.twitter.com/9WAkhMxlqy
बहरहाल, दूसरे सेमीफाइल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के खेलने पर सस्पेंस हैं. वहीं भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि इस मुकाबले से रेगुलर ओपनर प्रतीका रावल बाहर हो गई हैं. ऐसे में उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है. सवाल यह है कि क्या शेफाली अब स्मृति मंधाना के साथ ओपन करेंगी, क्योंकि वह सीधे इस टूर्नामेंट में आई हैं.
लेकिन अब भी टीम इंडिया सामने अब दो विकल्प हैं, या तो वही कॉम्बिनेशन रखा जाए (शेफाली की एंट्री प्रतीका की जगह) जो पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ था, या फिर अमनजोत कौर को मौका दिया जाए, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान दे सकती हैं. अमनजोत ने प्रतीका की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को ओपनिंग की थी.
अगर अमनजोत को शामिल किया जाता है, तो हरलीन देओल की जगह खतरे में पड़ सकती है. हरलीन ने दिसंबर में वापसी के बाद अपनी पारियों के पहले 30 गेंदों में केवल 63.2 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. यह आंकड़ा टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर सकता है. वहीं अगर सेमीफाइनल में बारिश के कारण ओवर घटे, तो टीम में ऑलराउंडर को तरजीह देना और भी समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












