
'पूरी दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया...', सूर्या-तिलक-गिल नहीं, इस खिलाड़ी ने नकवी को सही से किया ट्रोल
AajTak
एशिया कप 2025 का चैम्पियन बनने के बाद भले ही भारतीय टीम को कप ना मिला हो, लेकिन भारतीय टीम की ओर से लगातार परोक्ष और अपरोक्ष रूप से निशाना बनाया जा रहा है. अब ताजा मामले में वरुण चक्रवर्ती ने मोहसिन नकवी को टारगेट किया है. वरुण का पोस्ट तो सूर्या, गिल और तिलक से भी चार कदम आगे का है.
एशिया कप 2025 जीतने के बाद 28 सितंबर की देर रात खूब ड्रामा हुआ. वरुण चक्रवर्ती कप के साथ उठे, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट लिखा, जिसे इससे उन्होंने PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) और ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) प्रमुख मोहसिन नकवी को ट्रोल कर दिया.
भारत ने दुबई में पांच विकेट से एशिया कप फाइनल में जीत दर्ज की, लेकिन पोस्ट-मैच सेलिब्रेशन में कुछ खास नहीं था. भारतीय टीम ने ट्रेडिशनल ट्रॉफी उठाने के मोमेंट को इंजॉय नहीं किया. भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को इग्नोर कर टीम इंडिया ने मना डाला AI सेलिब्रेशन, सूर्या-शुभमन ने खूब लिए मजे, ट्रॉफी भी...
" Akkha duniya ek taraf, aur mere india ek taraf " 🇮🇳🙂 Jai hind !!! 🇮🇳 pic.twitter.com/FmjhkPMUaf
इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ लेकर चले गए, जबकि भारतीय टीम ने इसे उनसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया. खिलाड़ियों ने यह अनुरोध किया था कि ट्रॉफी अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी द्वारा प्रस्तुत की जाए, लेकिन यह मांग अस्वीकार कर दी गई, जिससे भारतीय टीम ट्रॉफी लिफ्ट नहीं कर सकी.
वरुण चक्रवर्ती ने ऐसे किया नकवी को ट्रोल! वरुण चक्रवर्ती ने फाइनल के अगले दिन यानी आज (29 सितंबर) X (पूर्व ट्विटर) पर एक फोटो शेयर. इसमें वह बिस्तर पर लेटे दिखाई दे रहे थे और साइड टेबल पर चाय का कप रखा था, जो गायब ट्रॉफी की जगह ले रहा था.
उन्होंने एक और तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें भारतीय टीम खाली पोडियम पर “काल्पनिक ट्रॉफी” उठाने का अभिनय दिखा रही थी. वरुण ने कैप्शन में लिखा- अखा, दुनिया एक तरफ, और मेरी इंडिया एक तरफ, जय हिंद...

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












