
'पीएम मोदी के बारे में झूठ...', अमेरिकी अखबार में क्या छपा कि भड़के अनुराग ठाकुर
AajTak
अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स में कश्मीर को लेकर छपे ओपिनियन लेख पर अनुराग ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस ओपेनियन पीस का एकमात्र मकसद भारत और प्रधानमंत्री के बारे में दुष्प्रचार फैलाना है.
शुक्रवार को अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर छपे ओपिनियन लेख को भारत ने शरारती और काल्पनिक बताया है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा है, "न्यूयॉर्क टाइम्स काफी पहले ही भारत के बारे में कुछ भी प्रकाशित करते समय तटस्थ होना छोड़ चुका है. कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर NYT का तथाकथित ओपिनियन अंश शरारती और काल्पनिक है. इसे प्रकाशित करने का एकमात्र उद्देश्य भारत और उसके लोकतांत्रिक संस्थानों के बारे में प्रोपेगैंडा फैलाना है."
अनुराग ठाकुर की ओर से यह कड़ी प्रतिक्रिया ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका स्थित समाचार पत्र 'न्यूयार्क टाइम्स' ने कश्मीर और उससे जुड़ी सूचनाओं पर कथित प्रतिबंधों पर एक ओपिनियन लेख छापा है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, "न्यूयॉर्क टाइम्स और उससे संबंधित कुछ अन्य विदेशी मीडिया भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के बारे में झूठ फैला रहे हैं. ऐसा झूठ लंबे समय तक नहीं चल सकता है."
एजेंडे चलाने की अनुमति नहीं होगी
अनुराग ठाकुर ने कहा, "कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में न्यूयार्क टाइम्स में फैलाया गया जबरदस्त झूठ निंदनीय है. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता अन्य मौलिक अधिकारों की तरह ही प्रभावी है. भारत में लोकतंत्र है और हम लोग बहुत परिपक्व हैं. हमें एजेंडे से चलने वाली समाचार पत्र से लोकतंत्र सीखने की कोई जरूरत नहीं है. भारतीय इस तरह की मानसिकता वाले लोगों को भारत की धरती पर निर्णायक एजेंडे को चलाने नहीं देंगे."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










