
पिता की दोनों किडनी खराब, हफ्ते में 3 बार होती है डायलिसिस, IPL में तूफान मचा रहा 24 साल का ये खिलाड़ी
AajTak
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को खेले गए मैच में 24 साल के प्रभसिमरन का तूफान देखने को मिला. प्रभसिमरन ने 48 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी इस आतिशी पारी के दम पर पंजाब ने 236 रनों का टोटल खड़ा किया और 37 रन से मैच जीत लिया.
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को खेले गए मैच में 24 साल के प्रभसिमरन का तूफान देखने को मिला. प्रभसिमरन ने 48 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी इस आतिशी पारी के दम पर पंजाब ने 236 रनों का टोटल खड़ा किया और 37 रन से मैच जीत लिया. इस पूरे सीजन प्रभसिमरन दमदार बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. लेकिन मैदान पर अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बंटोर रहे प्रभसिमरन के पिता की दोनों किडनी खराब है और हफ्ते में तीन बार उनकी डायलिसिस होती है.
प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीता है, बल्कि अपने बीमार पिता सुरजीत सिंह के चेहरे पर भी मुस्कान लौटाई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुरजीत सिंह गंभीर किडनी फेल्योर से जूझ रहे हैं और हफ्ते में तीन बार उनकी डायलिसिस होती है. इस कठिन समय में, बेटे की बल्लेबाजी उनके लिए संजीवनी बन गई है.
यह भी पढ़ें: PBKS vs LSG Live Score, IPL 2025: पंजाब ने लखनऊ को 37 रनों से हराया, अर्शदीप ने झटके 3 विकेट, प्रभसिमरन ने खेली 91 रनों की पारी
प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन में अब तक 11 पारियों में 170 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं, जिसमें कई महत्वपूर्ण पारियां शामिल हैं. पिता सुरजीत सिंह जब भी अपने बेटे को टीवी पर बल्लेबाजी करते देखते हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
प्रभसिमरन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, "हर क्रिकेटर का सपना होता है भारत के लिए खेलना. मेरा भी यही सपना है, और मैं लगातार मेहनत कर रहा हूं ताकि एक दिन भारत की जर्सी पहन सकूं." प्रभसिमरन जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है.
ऐसा रहा है आईपीएल का सफर...

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












