
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दुख खत्म काहे नहीं होता! 4 दिन में PCB ने क्या-क्या फजीहत करवाई
AajTak
पाकिस्तान का बुधवार (17 सितंबर) को एशिया कप 2025 में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से मुकाबला है. अब यह तमाम अटकलों के बाद फाइनल हो गया है. 14 सितंबर को भारत संग हुए मैच में 'हैंडशेक विवाद' के बाद से 17 सितंबर तक एशिया कप में कई 'नाटकीय मोड़' सामने आए. आइए इन 4 दिनों की कहानी समझ लेते हैं.
14 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारतीय टीम ने हाथ क्या नहीं मिलाया, इसके बाद तो वो ऐसे गुस्सा हो गए, जैसे भारतीय टीम ने क्या कर दिया हो.
इसके बाद बुधवार (17 सितंबर) तक इस पूरे मामले में कई चीजें घटनाक्रम सामने आई. पाकिस्तान ने इन 4 दिनों के दौरान मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की डिमांड की थी. वहीं भारत के खिलाड़ियों को लेकर भी ICC के सामने शिकायत की थी. कुल मिलाकर पिछले 4 दिनों में यही लगा कि पाकिस्तान का दुख खत्म क्यों नहीं हो रहा है. वो पूरे 4 दिन तक बस हैंडशेक विवाद को लेकर बस बिलबिलाता नजर आया.
Coin falls in favour of Pakistan and they choose to bat first 🏏 Watch #INDvPAK LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/IU98kUSWda
14 सितंबर : पाकिस्तान को मैच हराया, हैंडशेक विवाद छाया एशिया कप के महामुकाबले में सूर्या ब्रिगेड ने पाकिस्तान को एकतरफा मैच में 7 विकेट से हराया. वहीं इस मुकाबले में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के मिलने के लिए तरसती रही लेकिन भारतीय प्लेयर्स ने ड्रेसिंग रूम का गेट बंद कर लिया.
वहीं पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों संग हाथ ने मिलाने की वजह क्लियर की. सूर्यकुमार यादव ने कहा-हमारी सरकार और बीसीसीआई पूरी तरह से एकमत थे. हमने फैसला लिया कि हम सिर्फ खेल खेलने आए हैं और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच सेरेमनी में मौजूद नहीं थे.
Pakistan waited for handshake but India went to the dressing room and closed the doors- Brutual 🔥💥 pic.twitter.com/sLEwce80DD

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












