
पाकिस्तान को हार बर्दाश्त नहीं हुई... मैच खत्म होते ही मिमियाने लगे कप्तान सलमान, फखर जमां के कैच पर उठाए सवाल
AajTak
पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा तीसरे अंपायर के फैसले से नाराज दिखे. फखर का कैच टीम इंडिया के विकेटकीपर संजू सैमसन ने लपका था. सलमान ने यूएई की पिचों को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की.
एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम को भारत के हाथों सुपर-चार मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा. 21 सितंबर (रविवार) को दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे मेन इन ब्लू ने 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. पाकिस्तान इससे पहले ग्रुप मुकाबले में भारत के हाथों 7 विकेट से पराजित हुआ था.
मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां के आउट होने पर हंगामा हुआ. ये हंगामा पाकिस्तानी टीम ने खड़ा किया. फखर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे थे. संजू ने काफी लो कैच लिया था. हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मानना था कि गेंद जमीन को टच करके संजू के दस्ताने में गई है.
यह भी पढ़ें: आउट हुए तो खिसियाए फखर जमां, हार्दिक पंड्या की गेंद पर संजू सैमसन ने पकड़ा गजब का कैच, VIDEO
रिप्ले में तो साफ दिखा कि संजू सैमसन ने क्लीन कैच लिया था. तीसरे अंपायर ने जूमर और अन्य एंगल का इस्तेमाल करने के बाद ही फैसला सुनाया. हालांकि फखर जमां अंपायर के फैसले से चौंक गए और सिर हिलाते हुए पवेलियन लौटे. मुकाबले के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने फखर जमां के आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
गेंद बाउंस हो गई थी: सलमान आगा
सलमान अली आगा ने तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए. सलमान ने कहा, 'मैं इस फैसले के बारे में कुछ नहीं कह सकता. साफतौर पर ये अंपायर का काम है. अंपायर गलतियां कर सकते हैं और मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि गेंद विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले ही बाउंस कर गई थी. मैं गलत भी हो सकता हूं.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












