
पाकिस्तान को पटखनी देने की तैयारी में UAE, इस भारतीय दिग्गज ने बनाया तगड़ा प्लान
AajTak
यूएई के कोच लालचंद राजपूत ने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान से डरेगी नहीं और सुपर-4 में जगह बनाने के लिए पूरा दम लगाएगी. ओमान पर 42 रन की जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. भारत पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. दूसरी ओर पाकिस्तान भारत के खिलाफ हार और ‘हैंडशेक विवाद’ से जूझ रहा है, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.
एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान और यूएई के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा. सुपर-4 में क्वालिफिकेशन के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीम के लिए अहम है. क्योंकि इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह आगे का सफर करेगी. हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
लेकिन इस मैच से पहले यूएई के कोच लालचंद राजपूत ने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान से घबराएगी नहीं. यूएई की टीम ओमान पर 42 रन की जोरदार जीत के साथ इस मुकाबले में उतर रही है. इस जीत की नींव मोहम्मद वसीम और अलीशान शरीफ़ू की 88 रनों की विस्फोटक साझेदारी ने रखी, जबकि गेंदबाज़ी विभाग में जुनैद सिद्दीकी ने कमान संभाली. बता दें कि लालचंद राजपूत की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
एशिया कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में यूएई संघर्ष कर गई थी और अपने टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया था, लेकिन राजपूत ने उस हार को एक सबक बताया, जिसने टीम को मज़बूत किया है. उनका आत्मविश्वास हाल ही में शारजाह में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज़ से भी बढ़ा है, जहां उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी थी और आसिफ़ खान ने 35 गेंदों पर 77 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: PAK मंत्री ने फिर कराई अपने ही देश की फजीहत! एशिया कप टूर्नामेंट में एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई
क्या बोले लालचंद राजपूत
लालचंद राजपूत ने कहा कि एक प्रेरणादायक प्रदर्शन यूएई क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर साबित हो सकता है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जीत हमेशा अच्छी होती है. हमें इस मोमेंटम को आगे लेकर चलना है. सबसे अच्छी बात यह है कि हमने त्रिकोणीय सीरीज़ में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही खेला है, इसलिए हमें पता है कि हम कहां खड़े हैं. बस एक अच्छा प्रदर्शन करना होगा और उस दिन हम निश्चित रूप से सुपर-4 में पहुंच सकते हैं.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












