
पाकिस्तान के साथ फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, हार्दिक के साथ ये स्टार हुआ इंजर्ड
AajTak
भारत को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में रोमांचक सुपर ओवर जीत मिली लेकिन हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा दोनों को ऐंठन की समस्या हुई. पांड्या की फिटनेस पर फाइनल से पहले फैसला होगा. मोर्ने मोर्केल ने पुष्टि की कि भारत शनिवार को अभ्यास नहीं करेगा और खिलाड़ियों की रिकवरी पर ध्यान देगा.
एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए. वहीं, स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को भी दिक्कत में देखा गया. पांड्या ने भारत के 202 रनों के बचाव की शुरुआत करते हुए श्रीलंकाई ओपनर कुसल मेंडिस का विकेट लिया. हालांकि, ओवर खत्म होने के बाद उन्हें अपनी जांघ पकड़ते हुए देखा गया और उसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. वह मैच में दोबारा नहीं लौटे, जिससे फाइनल से पहले चिंता बढ़ गई.
हालांकि, बॉलिंग कोच मोर्केल ने बाद में बताया कि पांड्या को दुबई की उमस भरी परिस्थितियों में ऐंठन हुई थी. टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस लेते हुए पुष्टि की कि ऑलराउंडर को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है. लेकिन फाइनल में उनकी उपलब्धता पर फैसला शनिवार को उनकी फिटनेस जांचने के बाद लिया जाएगा.
भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल भरा दिन
भारतीय खिलाड़ियों को शुक्रवार को मैदान पर कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि श्रीलंका ने पथुम निशांका की शानदार 107 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 202 रन बनाकर मैच टाई कर दिया. इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया, जहां श्रीलंका ढह गया और सिर्फ पांच गेंदों में दो रन ही बना पाया.
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड ध्वस्त, रोहित शर्मा की भी बराबरी की
अभिषेक शर्मा को भी दिखी दिक्कत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












