
पाकिस्तान की नापाक हरकत पर अफगानिस्तान ने लिया एक्शन, त्रिकोणीय सीरीज से हटा... अब इस टीम की होगी एंट्री!
AajTak
ट्राई सीरीज से अफगानिस्तान के हटने के बाद अब जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. वैसे पीसीबी की एसोसिएट देशों से भी बातचीत चल रही है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया कि उसकी टीम कायराना हमले के बाद पाकिस्तान का दौरा कतई नहीं करेगी.
पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवई हमले किए गए, जिसमें तीन अफगानी क्रिकेटर्स समेत 8 लोग मारे गए. वहीं हमले में सात लोग इंजर्ड भी हुए. अफगानी खिलाड़ी पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलकर घर लौट रहे थे, तभी वो इस हमले की चपेट में आ गए. पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ा फैसला लिया है.
एसीबी ने पाकिस्तान में होने वाली आगामी टी20 त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह सीरीज 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में प्रस्तावित थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब किसी दूसरी टीम को इस सीरीज में शामिल करना चाहता है.
यह भी पढ़ें: 'ये तो पाकिस्तान की बेशर्मी...', अफगानी क्रिकेटरों की मौत पर नबी दुखी, गुलबदीन-फारुखी का भी छलका दर्द
पीसीबी नेपाल और यूएई जैसी एसोसिएट टीमों से भी संपर्क में है, लेकिन बोर्ड की पहली प्राथमिकता किसी टेस्ट खेलने वाले देश को शामिल करने की है. जियो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान की जगह अब जिम्बाब्वे इस सीरीज में भाग ले सकता है. इसके अलावा, पाकिस्तान 11 से 15 नवंबर के दौरान श्रीलंका के साथ तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज भी खेलेगा.
पीसीबी ने पूरे मामले पर क्या कहा? पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बोर्ड अब अफगानिस्तान की जगह किसी और टीम को शामिल करने के लिए बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान के हटने के बाद भी ट्राई सीरीज तय समय पर ही होगी. हम एक रिप्लेसमेंट टीम लाने की कोशिश कर रहे हैं और जैसे ही बात पक्की होगी, आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा. इस सीरीज में श्रीलंका तीसरी टीम है, इसलिए यह 17 नवंबर से शुरू होगी.'
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफतौर पर कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. एसीबी ने अपने बयान में कहा कि वो खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की शहादत से काफी दुखी है. एसीबी की ओर से कहा गया, 'बोर्ड पक्तिका प्रांत के अरगुन जिले में अपने बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर दुख व्यक्त करता है. पाकिस्तान ने एक कायरतापूर्ण हमले में उन्हें निशाना बनाया. अफगानी क्रिकेट, खिलाड़ियों और क्रिकेट जगत के लिए यह बड़ी क्षति है.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












