
पाकिस्तान का 70 मिनट में सरेंडर, धमकी बम आज भी निकला फुस्स, देखें
AajTak
एशिया कप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने मैच रेफरी को हटाने की धमकी दी थी. टीम ने कहा था कि अगर रेफरी को नहीं हटाया गया तो वे यूएई से मैच नहीं खेलेंगे. शाम 6 बजे खबर आई कि टीम होटल से नहीं निकली, जबकि बस लॉबी में खड़ी थी. 6:10 तक किट बस में पहुँच चुकी थी, लेकिन पीसीबी ने टीम को होटल में रुकने को कहा. शाम 6:40 पर पीसीबी चीफ की मीटिंग की खबर आई और 7 बजे तक टीम को स्टेडियम जाने के लिए कह दिया गया.
More Related News

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












