
पाकिस्तान एंगल...? UAE के खिलाफ टीम इंडिया ने क्यों की पहले गेंदबाजी, सूर्या ने उठाया राज से पर्दा
AajTak
India vs UAE: एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार है. भारत ने अपने पहले ही मैच में यूएई को 9 विकेट से धूल चटाई और टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया.
एशिया कप 2025 में बुधवार को भारत ने अपना पहला मुकाबला यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेला. जहां सूर्या एंड कंपनी ने महज 27 गेंदों के अंदर स्कोर को चेज कर लिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी.
यूएई की टीम मात्र 57 रन पर ढेर हो गई. इस तरह टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 4.3 ओवर में जीत हासिल की. 15 मैच (सभी फॉर्मेट) के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम को टॉस जिताया. लेकिन, जीतने के बाद सूर्या ने गेंदबाजी ही क्यों ली, इसका खुलासा उन्होंने किया.
मैच जीतने के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने पर कहा, "हम देखना चाहते थे कि विकेट कैसा खेल रहा है. दूसरी पारी में भी हालात वैसे ही थे.
लड़कों का प्रदर्शन बेहतरीन और पूरी तरह क्लीनिकल रहा. हमने मैदान पर अच्छा एटीट्यूड और एनर्जी मांगी थी और वही देखने को मिला. हाल ही में टीम के कई खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए यहां मौजूद थे. विकेट अच्छा दिख रहा था लेकिन थोड़ा स्लो था, जिससे स्पिनर्स की भूमिका अहम रही.
Kuldeep Yadav and Shivam Dube struck early with the ball and India’s top order cruised through the chase to seal a winning start in the #DPWorldAsiaCup2025 🇮🇳#INDvUAE #ACC pic.twitter.com/wt4GVa74Pj
सूर्या यहीं नहीं रुके और आगे कहा- यहां (UAE) इस समय बहुत गर्मी है, ऐसे में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें हार्दिक, दुबे और बुमराह से अच्छी मदद मिली. अब सभी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बेसब्री से इंतजार है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












