
पाकिस्तानी टीम ने एक ही दिन में तोड़ डाले कई नियम, अब कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में ICC
AajTak
एशिया कप में पाकिस्तान को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ICC के नियमों के तहत, मैच से पहले और बाद में ड्रेसिंग रूम या मैच अधिकारियों के साथ होने वाली बातचीत जैसे क्षेत्रों में वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं होती है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर विचार कर रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान ने एशिया कप में कई नियमों का उल्लंघन किया है, जिनमें प्रतिबंधित क्षेत्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल है.
आईसीसी सीईओ संजोग गुप्ता ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को ईमेल भेजकर इन उल्लंघनों का ब्योरा दिया है. बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम बुधवार को पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले से पहले का है.
दरअसल, पाकिस्तान टीम ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उनके खिलाड़ियों की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के साथ बातचीत दिखाई गई. वीडियो में यह दावा किया गया कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने रविवार को हुए हैंडशेक विवाद में गलतफहमी के लिए माफी मांगी थी.
आईसीसी के सूत्रों का कहना है कि प्रतिबंधित जगहों पर फिल्मिंग और संवेदनशील बातचीत को सार्वजनिक करना आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है. अब बोर्ड इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: 'कुत्ता काट जाता है...', पाकिस्तानी क्रिकेटर सैम अयूब की फॉर्म पर ये क्या कह गए टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ?
मीडिया मैनेजर की विवादित एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












