
पाकिस्तानी खिलाड़ी को बता दिया भारत का कप्तान, जब कमेंट्री में पोलाक से हुई चूक, देखें Video
AajTak
लाहौर टेस्ट के पहले दिन शॉन पोलॉक ने कमेंट्री के दौरान शान मसूद को गलती से “भारत का कप्तान” कह दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शान मसूद 76 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बाबर आज़म 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर शॉन पोलॉक ने कमेंट्री के दौरान एक गलती कर दी. उन्होंने पाकिस्तान टेस्ट कप्तान शान मसूद को गलती से “भारत का कप्तान” कह दिया. यह घटना लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) पहले टेस्ट के पहले दिन की है.
पहली पारी के 39वें ओवर के बाद पोलॉक ने स्टेडियम में एक फैन को “King Babar” लिखा हुआ बैनर पकड़े देखा. इस पर उन्होंने मज़ाक में कहा कि फैंस चाहते हैं कि उनका कप्तान जल्दी आउट हो जाए ताकि बाबर आज़म बल्लेबाज़ी करने आ सकें. लेकिन बोलते हुए उन्होंने गलती से कहा, 'अब समझ आया कि वे क्यों नाराज़ थे. यकीन नहीं होता कि फैंस चाहते हैं कि शान मसूद, भारत के कप्तान, आउट हो जाएं ताकि बाबर क्रीज़ पर आएं. इन फैंस से किसी को बात करनी चाहिए.'
यह सुनकर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद साथी कमेंटेटर्स भी हंस पड़े और यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
मैच का हाल
शान मसूद ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 48वें ओवर में 76 रन बनाए, लेकिन प्रेनेलन सुब्रायन (Prenelan Subrayen) की गेंद पर एलबीडब्ल्यू (LBW) हो गए. उनके आउट होते ही बाबर आज़म क्रीज़ पर आए और स्टेडियम में “बाबर! बाबर!” के नारे गूंज उठे. फैंस ने बाबर की वापसी का जोरदार स्वागत किया, क्योंकि वे एशिया कप 2025 में खेलने से चूक गए थे.
यह भी पढ़ें: PAK vs SA: 'ड्रामा करेगा...', बाबर आजम पर क्यों भड़के कमेंटेटर रमीज राजा, Video वायरल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












