
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए हरभजन सिंह... खरीदीं नावें और एम्बुलेंस, ₹50 लाख का फंड भी जुटाया
AajTak
हरभजन सिंह ने भारत की ओर से इंटरनेशलन क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. क्रिकेट से संन्यास के बाद भज्जी राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. भज्जी ने अब पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अच्छे कदम उठाए हैं.
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह अपने बाढ़ प्रभावित गृह राज्य पंजाब के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. हरभजन आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद हैं. हरभजन ने राहत कार्यों के लिए नावें और एम्बुलेंस उपलब्ध कराई हैं, साथ ही उन्होंने फंड जुटाकर भी बाढ़ पीड़ितों की मदद की है. हरभजन ने अपने सांसद निधि कोष से आठ स्टीमर बोट स्वीकृत की है. वहीं अपने पैसों से तीन और नावें उपलब्ध कराई हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब की बाढ़ से टूटा श्रेयस अय्यर का दिल, वीडियो जारी कर की भावुक अपील
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हरभजन सिंह ने 11 स्टीमर बोट दी हैं. आठ नावें उन्होंने अपनी सांसद निधि से और 3 बोट अपनी जेब से दीं. प्रत्येक नाव की कीमत लगभग 4.5 से 5.5 लाख रुपये है. इसके अलावा उन्होंने तीन एम्बुलेंस भी खरीदी हैं, ताकि गंभीर मरीजों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुँचाया जा सके.'
केवल इतना ही नहीं, हरभजन सिंह ने अपने दोस्तों और परिचितों से भी मदद मांगी. उनकी इस अपील पर एक खेल संगठन ने 30 लाख रुपये का दान दिया, जबकि उनके दो करीबी दोस्तों ने क्रमशः 12 लाख और 6 लाख रुपये का योगदान किया. भज्जी की तरफ से लगभग 50 लाख रुपये की राशि प्रभावित परिवारों की मदद के एकत्र की जा चुकी है. इस राशि से लोगों को खाद्य सामग्री और दवाएं लगातार पहुंचाई जा रही हैं.
हरभजन ने आगे भी मदद का भरोसा दिलाया गौरतलब है कि भारत का उत्तरी राज्य पंजाब इन दिनों भारी बारिश और नदियों के तटबंध टूटने से आई बाढ़ की तबाही झेल रहा है. कई जिलों में पानी जमा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ के चलते किसानों की फसलें भी चौपट हो गई हैं. ऐसे हालात में राज्य सरकार और सामाजिक संगठन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. हरभजन सिंह खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर आगे भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
हरभजन सिंह का कैसा रहा इंटरनेशनल रिकॉर्ड? बता दें कि हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट मैच, 236 ओडीआई और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया. हरभजन ने टेस्ट में 417, ओडीआई में 269 और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट चटकाए. भज्जी अप्रैल 2022 में राज्यसभा सांसद बने थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.







