
पंजाब किंग्स को IPL फाइनल खेलने के मिलेंगे दो मौके, RCB की किस्मत LSG के भरोसे...जानें ताजा समीकरण
AajTak
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 में टॉप-2 में जगह बना ली, ऐसा 11 साल बाद पहली बार हुआ है. इस जीत से उन्हें फाइनल में पहुंचने का दो बार मौका मिलेगा. कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब की टीम इस दमौके का पूरा फायदा उठाकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश करेगी.
पंजाब किंग्स ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस जीत के साथ पंजाब की टीम 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है और इस सीजन में टॉप-2 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. ऐसा उन्होंने 11 साल बाद पहली बार किया है.
हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में, पंजाब की वापसी कमाल की रही है. मुंबई के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस ने एक शानदार छक्का लगाकर जीत दिलाई, लेकिन जश्न के साथ-साथ उन्हें एक बड़ा फायदा भी मिला है, दरअसल, पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिला है.
आईपीएल प्लेऑफ में कुल चार मैच होते हैं: क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर 2 और फाइनल. लीग में जो टीमें पहले और दूसरे नंबर पर रहती हैं, वे क्वालिफायर 1 में खेलती हैं. इस मैच की जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में चली जाती है. जो टीम हारती है, उसे एक और मौका मिलता है, वो क्वालिफायर 2 में खेलती है, जहां उसका मुकाबला एलिमिनेटर की विजेता टीम से होता है. एलिमिनेटर में तीसरे और चौथे नंबर की टीमें आमने-सामने होती हैं.
इसका मतलब यह हुआ कि पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल 2025 में पहुंचने का दो बार मौका मिला है. अगर वे क्वालिफायर 1 जीतते हैं, तो वे सीधे फाइनल में पहुंच जाते हैं. वहीं एलिमिनेटर मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 और नंबर 4 पर रहने वाली टीम के बीच होगा, जो यह मुकाबला हारेगा बाहर जाएगा, जो एलिमिनटेर में जीतेगा वो क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगा.
𝑵𝒆𝒆𝒏𝒅 𝒏𝒊 𝒂𝒖𝒏𝒅𝒊! 🤩 pic.twitter.com/CuOehzgume
प्रियांश आर्य और जोश इंगलिस ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार पारियां खेलीं, जिसमें मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर टीम टॉप 2 में पहुंच गई और उन्हें आईपीएल 2025 के फाइनल में सीधे प्रवेश का मौका मिला.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












