
'न कोई ले पंगा...', जेमिमा ने खिताब जीतने के बाद गाया टीम सॉन्ग, BCCI ने शेयर किया VIDEO
AajTak
भारत ने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला महिला वनडे विश्व कप जीता. मैच के बाद टीम ने मैदान पर अपना वादा निभाते हुए पहली बार टीम एंथम गाया, जिसे जेमिमा रॉड्रिग्स ने चार साल पहले वर्ल्ड कप जीतने पर जारी करने की बात कही थी. बीसीसीआई ने वीडियो साझा किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
साउथ अफ्रीका को आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हराने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने रविवार को जमकर जश्न मनाया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात भर चले इस जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन एक वीडियो खूब चर्चा में है जिसमें मैदान के बीचोंबीच सभी भारतीय खिलाड़ी एकत्र हुए और पहली बार अपना टीम सॉन्ग (Team Song) गाया.
यह पल बेहद खास था. क्योंकि सालों पहले जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने वादा किया था कि भारत अपनी टीम एंथम तभी जारी करेगा जब वे कोई विश्व खिताब जीतेंगे. रविवार रात, वह वादा आखिरकार पूरा हुआ.
क्या बोलीं जेमिमा
खिताब जीतने के बाद जेमिमा ने कहा, 'हमने लगभग चार साल पहले तय किया था कि हम अपना टीम सॉन्ग तभी गाएंगे जब हम वर्ल्ड कप जीतेंगे. और आज वह रात है.' यह वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है. इस गीत के बोल हैं...
'टीम इंडिया, टीम इंडिया,
कर दे सबकी हवा टाइट,

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












