
न्यूजीलैंड दौरे के लिए अफ्रीका ने चुनी कमजोर टीम... आलोचना होने पर ऐसे दी सफाई
AajTak
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिए सात नए चेहरों को चुना है, जिसमें कप्तान भी नया है. दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रिकेटर उस समय दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग खेलेंगे, जो पिछले साल सीएसए और आईपीएल निवेशकों ने शुरू की है. न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिए कमजोर टीम चुनने पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की लगातार आलोचना हो रही है.
न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिए कमजोर टीम चुनने पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की लगातार आलोचना हो रही है. इस वजह से मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने अफ्रीकी बोर्ड को आड़े हाथों लिया है. इस बीच क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू टी20 लीग दोनों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिए सात नए चेहरों को चुना है, जिसमें कप्तान भी नया है. दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रिकेटर उस समय दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग खेलेंगे, जो पिछले साल सीएसए और आईपीएल निवेशकों ने शुरू की है.
सीएसए ने एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम को लेकर चिंताओं से वाकिफ है. हम प्रशंसकों को आश्वासन देते हैं कि हम टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ ही हम एसए 20 लीग को भी मजबूत करना चाहते हैं.’
इसने कहा, ‘न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम 2022 में तय हुआ. उस समय एसए 20 के लिए विंडो तय नहीं थी. एक बार यह साफ हो गया कि दोनों की तारीखों में टकराव होगा तो हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट से मशविरा करके इस सीरीज के लिए समय तय किया. वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर इतना व्यस्त है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होने के कारण अप्रैल 2025 से पहले यह सीरीज होनी हैं.’
'यह टेस्ट क्रिकेट की मृत्यु का एक निर्णायक क्षण'
कमजोर टीम सेलेक्शन पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ बुरी तरह से भड़क उठे. वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में वर्ल्ड कप जीता था. वॉ ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की इस हरकत को 'अपमानजनक' करार दिया है. वहीं वॉ ने इस मामले में अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) सहित शीर्ष क्रिकेट बोर्डों से आगे आकर टेस्ट क्रिकेट को बचाने का आग्रह किया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












