
ना चलेंगे पटाखे और ना... भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल पर दुबई में सख्ती, बनाए गए ये नियम, ये चीजें बैन
AajTak
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत- पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार (28 सितंबर) को है. इसके लिए वहां की पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. वहीं दुबई पुलिस ने इसे लेकर सख्त निर्देश भी जारी किए हैं. दरअसल, दुबई पुलिस इस बात के लिए अभी से तैयार है कि मैच के बाद या मैच से पहले दोनों देशों के फैन्स के बीच किसी तरह का कोई विवाद ना हो.
बस कुछ घंटे और उसके बाद रात 8 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 फाइनल शुरू हो जाएगा. दोनों देशों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह महामुकाबला खेला जाएगा. इस बड़े मुकाबले से पहले दुबई इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी ने सख्त सुरक्षा इंतजामों की घोषणा की है. दुबई पुलिस भी सख्त है.
हाल ही में पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमलों और उसके बाद भारत की 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई जवाबी कार्रवाई के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. इसी वजह से सुरक्षा एजेंसियां कोई भी चूक नहीं करना चाहतीं और यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि मैच पूरी तरह सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के संपन्न हो. यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल में कप्तान सूर्या करेंगे दो बदलाव, पाकिस्तान का कैसा रहेगा गेम प्लान? ये हो सकती है IND-PAK की प्लेइंग 11
8 times before, and hungry for more. 🏆 Wishing the defending champions 🇮🇳 all the very best as they play yet another Asia Cup final tonight. 🙌 pic.twitter.com/lB6sdK5l7V
फैन्स इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले (14 सितंबर और 21 सितंबर) पहले ही देख चुके हैं, जिनमें मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह जबरदस्त रोमांच और एग्रेसन देखने को मिला था. दोनों देशों के बीच मैदान में खूब रोमांच देखने को मिला था.
रविवार (28 सितंबर) को होने वाले फाइनल मैच की अहमियत को देखते हुए दुबई के प्रशासन ने दर्शकों, खिलाड़ियों और स्टेडियम की सुविधाओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरतने का फैसला किया है.
भारत PAK के मैच के लिए बनाए नियम अगर कोई दर्शक इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. टूर्नामेंट के आयोजकों ने साफ कहा है कि सभी की सुरक्षा के लिए टिकट होल्डर्स का सहयोग बेहद जरूरी है. अधिकारियों ने फैन्स से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेडियम पहुंचें, सुरक्षा जांच में सहयोग करें और सभी नियमों का पालन करें ताकि किसी भी तरह की देरी से बचा जा सके. यानी संदेश एकदम क्लियर है कि क्रिकेट को इंजॉय करें, लेकिन सुरक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता दें.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












