
नहीं सुधर रहे पाकिस्तानी, अब भी हैंडशेक का 'भूत' सिर पर सवार! साउथ अफ्रीका संग मैच में छेड़ा ये तराना
AajTak
पाकिस्तानियों के सिर पर अब भी हैंडशेक विवाद सवार है. साउथ अफ्रीका संग जब पाकिस्तानी टीम को लाहौर टेस्ट में जीत मिली तो कमेंटेटर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा और आमिर सोहेल ने कुछ ऐसा किया, जिससे लगा कि इनके सिर पर अब भी हैंडशेक विवाद सवार है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब पाकिस्तान को 15 अक्टूबर को लाहौर टेस्ट में 93 रनों से जीत मिली. इस जीत के बाद भी ऐसा लगा कि पाकिस्तानियों के सिर पर हैंडशेक विवाद अब भी सवार है. मैच जीतने के बाद कमेंट्री कर रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा और आमिर सोहेल ने हैंडशेक विवाद को याद लेकर फिर से पुराना राग छेड़ दिया.
दरअसल, दो दिनों के भीतर दो बार पाकिस्तानी टीमों को अपने विरोधियों से हाथ मिलाने और हाई-फाइव लेने का मौका मिला है. पहले, भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम ने हाई-फाइव और हाथ मिलाकर बधाई दी. इसके बाद 24 घंटे से भी कम समय में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 93 रन से हराया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम को अफ्रीकी टीम ने हाथ मिलाकर बधाई दी.
ध्यान रहे एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने 3 मैच (लीग मैच, सुपर 4 मैच, फाइनल मैच) के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं महिला वर्ल्ड कप के दौरान भी हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से हैंडशेक नहीं किया.
इन्हीं सब बातों को ध्यार रखकर आमिर सोहेल ने अफ्रीका के खिलाफ मिली पाकिस्तानी टीम के जीत के बाद कहा- दोनों टीमों को हाथ मिलाते देख अच्छा लग रहा है. आजकल यह फैशन से बाहर हो गया है. रमीज राजा ने आगे बात जोड़ते हुए कहा- ये चीजें हाथ से बाहर हो गई हैं. वहीं उन्होंने इस दौरान खेल में स्पोर्ट्समैनशिप की भी वकालत की.
Aamir Sohail said, "Good to see both teams shaking hands, it’s getting out of fashion these days." Ramiz Raja: "It’s getting out of hands." pic.twitter.com/7KebIbtFNf
PAK vs SA के बीच लाहौर टेस्ट में क्या हुआ? लाहौर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 378 रन बनाए. टीम की ओर से इमाम-उल-हक, सलमान आगा ने 93-93 रन बनाए. वहीं अफ्रीकी टीम की ओर से टोनी डी जॉर्जी ने 171 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. वहीं ओपनर रयान रिकेलटन ने भी 71 रन जोड़े. लेकिन नोमान अली ने 6 विकेट झटके और पाकिस्तानी टीम को 109 रनों की बढ़त दिलाई.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












