
नहीं देखी होगी मोबाइल की दुकान पर इतनी भीड़, Apple Store खुलते ही भर गया दिल्ली का मॉल!
AajTak
Apple Store Saket: ऐपल ने साकेत में अपना नया स्टोर ओपन कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पर Jio World Drive Mall में अपना स्टोर ओपन किया है. दिल्ली में स्टोर के ओपन होते ही Select City Walk मॉल भीड़ से भर गया है. तस्वीरों में देखिए ऐपल स्टोर दिल्ली पर लोगों की भीड़.
More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












