
नवरात्र की हो चुकी है शुरुआत... बस पढ़ लें मां दुर्गा के ये 108 नाम, आसानी से हो जाएगी पूजा
AajTak
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ घरों में घट स्थापना और शैलपुत्री देवी की पूजा शुरू हो गई है. श्री दुर्गा सप्तशती में वर्णित देवी के 108 नामों का पाठ करने से भक्तों को शांति, सुख, समृद्धि और मनचाहा वरदान प्राप्त होता है.
शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. घरों में घट स्थापना हो चुकी है और इस तरह पहले दिन की पूजा के तौर पर 'शैलपुत्री' देवी की पूजा की जा रही है. कई लोगों के मन में शंका रहती है कि वह नवरात्र में पूजन कैसे करें? कहीं कोई गलती न हो जाए या फिर किस तरह से देवी को प्रसन्न किया जा सकता है. लोगों की इस उलझन का हर देवी पूजा से संबंधित पुस्तिका श्रीदुर्गा सप्तशती में दिया गया है.
दुर्गा सप्तशती मार्कंडेय पुराण के ही एक हिस्से के रूम देवी आराधना के लिए बने मंत्रों और पूजा के श्लोकों का समूह है. इसी सप्तशती में एक जगह पर खुद भगवना शिव ने कहा है कि देवी दुर्गा के 108 नाम हैं. इन 108 नामों में ही उनके व्यकित्व का पूरा रहस्य छिपा पड़ा है. कोई भी व्यक्ति श्लोकों समूह में से केवल देवी के नामों का ही उच्चारण कर लेता है तो इससे उसकी पूजा सफल हो जाती है और उसे मनचाहा वरदान भी मिलता है.
देवी के 108 नामों से मिलकर बना है स्त्रोत देवी के इस श्कोल को श्री दुर्गा स्तोत्र भी कहा जाता है. यह स्तोत्र 108 नामों से मिलकर बना है, जिनका पाठ करने से भक्त को शांति, सुख, और समृद्धि प्राप्त होती है. इन नामों का उच्चारण और स्मरण मन को शुद्ध करता है और मां दुर्गा के प्रति भक्ति बढ़ाता है . दुर्गाष्टोत्तर शतनाम के पाठ से मां दुर्गा में श्रद्धा और भक्ति का विकास होता है. इस स्तोत्र के पाठ से रोगों का नाश होता है और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का उन्नति होताी है . दुर्गाष्टोत्तर शतनाम के पाठ से भय और अंधकार का नाश होता है. यह भक्त को साहस और निर्भीकता प्रदान करता है.
यह स्तोत्र भक्ति और आध्यात्मिक विकास का एक अच्छा साधन है. इसका नियमित पाठ करने से जीवन में स्थिरता और संतुलन बना रहता है और मां दुर्गा के आशीर्वाद से व्यक्ति के मार्ग में सफलता आती है. यहां इस श्लोक में जिन-जिन नामों वर्णन आया है, उनकी लिस्ट यहां मौजूद है.
1 सती पतिव्रता 2 साध्वी साधना करनेवाली 3 भवप्रीता भगवान शिव पर प्रीति रखनेवाली 4 भवानी शिवपत्नी 5 भवमोचनी संसार बन्धन से मुक्त करनेवाली

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









