
नई उम्मीदों के साथ तोक्यो ओलंपिक का शानदार आगाज, मनप्रीत और मैरीकॉम ने की भारतीय दल की अगुवाई
Zee News
जापान के सम्राट नारूहितो ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदर थामस बाक, आयोजन समिति की प्रमुख सीको हाशिमोतो, कई दीगर हस्तियों और 205 देशों के खिलाड़ियों की मौजूदगी में ओलंपिक के शुरुआत की घोषणा की.
तोक्योः गुजिश्ता एक साल से भी ज्यादा वक्त से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोविड-19 महामारी के डर के साये को पीछे छोड़ते हुए 32वें ओलंपिक खेलों की रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरुआत हो गई. जुमे को शुरू हुए इस प्रोग्राम में जापानी संस्कृति और प्रौद्योगिकी की शानदार झलक देखने को मिली. जापान के सम्राट नारूहितो ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदर थामस बाक, आयोजन समिति की प्रमुख सीको हाशिमोतो, कई दीगर हस्तियों और 205 देशों के खिलाड़ियों की मौजूदगी में ओलंपिक के शुरुआत की घोषणा की. इस समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने भारतीय दल की अगुवाई की. | The Indian contingent led by flagbearers boxer MC Mary Kom & men's hockey team captain Manpreet Singh enters the Olympic Stadium in Tokyo | Prime Minister Narendra Modi stands up to cheer athletes as the Indian contingent enters Olympic Stadium in Tokyo during the opening ceremony. (Video source: Doordarshan Sports) — ANI (@ANI)
India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.









