
'धोनी में कोच बनने के गुण नहीं, क्योंकि...', पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने CSK कप्तान पर उठाए सवाल
AajTak
CSK के लिए आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी ने नौ मुकाबलों में कप्तानी की. उन्होंने यह जिम्मेदारी तब संभाली जब नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि धोनी भी 'येलो आर्मी' की किस्मत नहीं बदल सके और इतिहास में पहली बार चेन्नई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का लीग सफर अब लगभग खत्म है. ये सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहद खराब रहा है. CSK के लिए आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी ने नौ मुकाबलों में कप्तानी की. उन्होंने यह जिम्मेदारी तब संभाली जब नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि धोनी भी 'येलो आर्मी' की किस्मत नहीं बदल सके और इतिहास में पहली बार चेन्नई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही.
धोनी ने हाल ही में कहा कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर फैसला लेने के लिए अभी चार-पांच महीने का समय चाहिए, जिससे यह उम्मीद जगी है कि शायद वह एक और आईपीएल सीजन में खेलते नज़र आएं. इस बीच, भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अतुल वासन का मानना है कि धोनी में मेंटर बनने की काबिलियत है, लेकिन कोचिंग जैसी जिम्मेदारी के लिए उनमें आवश्यक धैर्य नहीं है.
उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि वह एक मेंटर के रूप में उपयुक्त हैं, लेकिन कोचिंग के लिए धोनी के पास धैर्य नहीं है. क्योंकि अगर वह कोच बनते हैं, तो उनकी लाइफस्टाइल फिर उसी पुराने तरीके पर लौट आएगी- टीम के साथ लगातार टूर करना वगैरह. उन्हें इसकी क्या ज़रूरत है?
यह भी पढ़ें: 'धोनी को जितना खेलना था उससे ज्यादा खेल लिया...' पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
मुरली कार्तिक का बयान: “धोनी को अब रुकना चाहिए”
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने हाल ही में बयान दिया था कि एमएस धोनी अब अपनी भूमिका से आगे निकल चुके हैं, जिससे इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई कि क्या अब धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












