
देश के बड़े अर्थशास्त्री बोले- पीएम मोदी की आर्थिक विरासत में GST सबसे ऊपर, 11 साल में किए अनगिनत काम
AajTak
PM Modi Birthday Special: मशहूर अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया ने आर्थिक नीतियों को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में कई बड़े काम हुए हैं, लेकिन सबसे अहम और याद रखने लायक सुधार GST है.
'एक देश, एक टैक्स' (One Nation, One Tax) की सोच के साथ साल 2017 में जीएसटी को लागू किया गया था. समय-समय पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बदवाल भी हुए. लेकिन अब जो जीएसटी में रिफॉर्म किया जा रहा है, ये कई मायने में आम आदमी के लिए अहम है.
सरकार का मकसद है कि देश में टैक्स सिस्टम सरल बने और उद्योग जगत के साथ-साथ आम उपभोक्ता को इससे राहत मिले. हालिया जीएसटी बदलाव के दौरान कई वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स स्लैब में संशोधन किया गया है. रोजमर्रा के उपयोग की तमाम चीजों पर जीएसटी दरें घटाई गईं ताकि आम लोगों पर बोझ कम हो. इसके साथ ही सरकार ने छोटे कारोबारियों और स्टार्टअप्स के लिए जीएसटी रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया को भी सरल किया है.
अरविंद पनगढ़िया ने की पीएम मोदी की तारीफ
इस बीच देश के मशहूर अर्थशास्त्री और 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने आर्थिक नीतियों को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर इंडिया टुडे से बात करते हुए पनगढ़िया ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में कई बड़े काम हुए हैं, लेकिन सबसे अहम और याद रखने लायक सुधार GST है. पनगढ़िया कहते हैं कि अगर पीएम मोदी की आर्थिक विरासत को एक लाइन में याद किया जाएगा, तो वो है GST लागू करना.
पनगढ़िया का कहना है कि GST को लागू करना आसान काम नहीं था. इसके लिए संविधान में तीन बार बदलाव करना पड़ा और हर राज्य की सहमति जरूरी थी. पहले अलग-अलग राज्यों और केंद्र के अपने-अपने टैक्स थे, जिन्हें खत्म करके एक टैक्स व्यवस्था बनाना बहुत बड़ी चुनौती थी. पीएम मोदी की अगुवाई में सरकार ने इस चुनौती को पूरा किया और आज GST देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुका है.
GST की वजह से गरीबी दर में गिरावट

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









