
'दुश्मन मदद नहीं करता...', मोहम्मद शमी का नए VIDEO में छलका दर्द, स्ट्रगल पर की बात
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुना गया. बुधवार (5 नवंबर) को भारतीय टीम घोषित हुई, इसके एक दिन बाद गुरुवार (6 नवंबर) को मोहम्मद शमी ने एक वीडियो जारी किया और अपने फैन्स के सामने कई बातों का जवाब दिया.
मोहम्मद शमी एक बार फिर बदकिस्मत रहे और साउथ अफ्रीका संग होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनको टीम में जगह नहीं मिली. वहीं इंडिया ए स्क्वॉड से भी उनका नाम गायब रहा. बुधवार (5 नवंबर) को भारतीय टीम घोषित हुई, इसके एक दिन बाद गुरुवार (6 नवंबर) को शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. जहां उन्होंने फैन्स के कई सवालों के जवाब दिए .
इस यूट्यूब वीडियो में मोहम्मद शमी ने फैन्स के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने उन्हें सवालों की एक लिस्ट पकड़ाई, जिसमें फैन्स द्वारा पूछे गए कुछ दिलचस्प सवाल थे. शमी ने एक-एक करके सभी सवालों पर खुलकर बात की.
पहले सवाल में फैन्स ने पूछा कि उनके स्ट्रगल और दर्द भरे समय में उनके साथ कौन खड़ा था? शमी ने कहा कि मुश्किल समय में केवल अपने लोग, परिवार और करीबी दोस्त साथ रहते हैं. उन्होंने साफ कहा कि दुश्मन कभी किसी की मदद करने नहीं आता है.
धोनी, विराट और रोहित में कौन बेस्ट? शमी ने बताया शमी से दूसरा सवाल कप्तान धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी पर था. शमी ने इस बारे में कहा यह सवाल उनसे 10 हजार से भी ज्यादा बार पूछा जा चुका है कि तीनों की कप्तानी का अपना-अपना अंदाज है.यह भी पढ़ें: शमी का करियर खत्म? साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नजरअंदाज... क्या BCCI से भिड़ना पड़ा भारी
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत की वापसी... शमी को फिर नहीं मिला मौका
धोनी, विराट और रोहित तीनों टीम को अलग सोच और तरीके से लीड करते हैं. उन्होंने बताया कि कप्तानी टीम कॉम्बिनेशन और प्लेयर्स की भूमिका पर निर्भर करती है. शमी ने कहा कि इन तीनों की तुलना करना ठीक नहीं, क्योंकि तीनों भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम हैं. शमी ने कहा-मुझे नहीं लगता है तीनों में कोई तुलना नहीं हो सकती है. ऐसे में फैन्स को यह सवाल नहीं पूछना चाहिए.













